नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के कविनगर औद्योगिक इलाके में करंट लगने से 3 मजदूर घायल हो गए. जबकि एक की मौत हो गई. हादसा पंखा बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ. सभी घायलों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में लोहे की रॉड को उठाकर दूसरी जगह रखा जा रहा था. इसी दौरान लोहे की रॉड, पास से जा रही बिजली की तारों से टकरा गई. रॉड की चपेट में चार लोग आ गए. घटना की सूचना मिलने का बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.
मौके पर पहुंची पुलिस अन्य कारणों की भी जांच कर रही है. घायलों से भी बात करने की कोशिश की जा रही है. वहीं मृतक की डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी हो रही है. मृतक के परिवार को भी जानकारी दे दी गई है. अन्य कारणों के साफ होने के बाद ही पता चल पाएगा की लापरवाही किसकी थी, जिस वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया.
फैक्ट्री में मची अफरा-तफरी
घटना के बाद फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई, और बाकी के मजदूर भी इधर-उधर भागने लगे. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की टीम ने स्थिति पर काबू पा लिया है. फ़िलहाल इस बात की भी जांच की जा रही है कि फैक्ट्री में आग बुझाने के सही इंतजाम थे, या नहीं. क्योंकि करंट लगने के बाद धमाका होने की भी खबर है. जिससे आग लगते लगते बची.