ETV Bharat / city

ईद से पहले दर्जियों का निकला दिवाला, लॉकडाउन में काम ठप - लॉकडाउन दर्जी का काम बंद

लॉकडाउन के चलते कई लोगों का कामकाज न जाने कितने दिनों से ठप पड़ा है और वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे है. कुछ ऐसा ही गाजियाबाद के दर्जी इकराम के साथ हुआ. पहले उनके पास रमजान और ईद के मौके पर काम से फुर्सत नहीं होती थी, आज वहीं उनके पास कोई काम नहीं है.

tailor work stop
दर्जी इकराम
author img

By

Published : May 12, 2020, 10:48 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देशव्यापी लॉकडाउन का असर लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में तो पड़ा है, साथ ही त्यौहारों पर भी पड़ा है. इन दिनों मुस्लिम समुदाय का रमजान का महीना चल रहा है. ईद का त्यौहार आने में सिर्फ 2 हफ्ते का समय बाकी रह गया है. इन दिनों पहले कपड़े सिलने के काम से दर्जियों को फुर्सत नहीं मिलती थी. वहीं लॉकडाउन के कारण आज उनका काम ठप पड़ा हुआ है. एक ऐसे ही दर्जी से ईटीवी भारती की टीम ने बातचीत की.

लॉकडाउन से हुआ काम ठप, सुनिए दर्जी की आपबीती

ईटीवी भारत से दर्जी इकराम ने बताया कि रमजान आते ही उनके पास कपड़े सिलाई का इतना काम होता था कि उनको फुर्सत नहीं मिलती थी, वह दिन रात जागकर कपड़े सिलाई का काम किया करते थे, लेकिन इस बार लाॅकडाउन के चलते वह बेरोजगार बैठे हैं. इस बार उनके पास बिल्कुल भी काम नहीं है और अगर पिछली ईद की बात की जाएं तो उनके पास इतना काम था की उनको रातों को जाग कर भी कपड़ों की सिलाई करनी पड़ती थी, लेकिन इस बार उनके हालात खराब हो गए हैं.


नहीं हो रहा कपड़े सिलाई का काम

इसके साथ ही उन्होने बताया कि इन दिनों में उनको काम से फुर्सत नहीं मिलती थी, लेकिन अब ऐसे में कोई उनकी दुकान पर कपड़े सिलवाने आता है. तो वह बहुत जल्दी उनको कपड़े सिल कर दे देते हैं. क्योंकि इस बार उनको आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वह उधार लेकर अपने घर का गुजारा कर रहे है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: देशव्यापी लॉकडाउन का असर लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी में तो पड़ा है, साथ ही त्यौहारों पर भी पड़ा है. इन दिनों मुस्लिम समुदाय का रमजान का महीना चल रहा है. ईद का त्यौहार आने में सिर्फ 2 हफ्ते का समय बाकी रह गया है. इन दिनों पहले कपड़े सिलने के काम से दर्जियों को फुर्सत नहीं मिलती थी. वहीं लॉकडाउन के कारण आज उनका काम ठप पड़ा हुआ है. एक ऐसे ही दर्जी से ईटीवी भारती की टीम ने बातचीत की.

लॉकडाउन से हुआ काम ठप, सुनिए दर्जी की आपबीती

ईटीवी भारत से दर्जी इकराम ने बताया कि रमजान आते ही उनके पास कपड़े सिलाई का इतना काम होता था कि उनको फुर्सत नहीं मिलती थी, वह दिन रात जागकर कपड़े सिलाई का काम किया करते थे, लेकिन इस बार लाॅकडाउन के चलते वह बेरोजगार बैठे हैं. इस बार उनके पास बिल्कुल भी काम नहीं है और अगर पिछली ईद की बात की जाएं तो उनके पास इतना काम था की उनको रातों को जाग कर भी कपड़ों की सिलाई करनी पड़ती थी, लेकिन इस बार उनके हालात खराब हो गए हैं.


नहीं हो रहा कपड़े सिलाई का काम

इसके साथ ही उन्होने बताया कि इन दिनों में उनको काम से फुर्सत नहीं मिलती थी, लेकिन अब ऐसे में कोई उनकी दुकान पर कपड़े सिलवाने आता है. तो वह बहुत जल्दी उनको कपड़े सिल कर दे देते हैं. क्योंकि इस बार उनको आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वह उधार लेकर अपने घर का गुजारा कर रहे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.