नई दिल्ली: देशभर में कोरोना संक्रमण के कहर से कर्राह रहा है. वहीं राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले के मुरादनगर कस्बे की नगरपालिका परिषद के वार्ड नं 20 का गंदगी से बुरा हाल हो रहा है, वार्ड वासियों की शिकायत पर ग्राउंड जीरो पर जाकर स्थानीय लोगों से ईटीवी भारत ने की खास बातचीत.
गोबर से भरी हुई हैं गलियां
ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड जीरो पर जाकर देखा तो गलियों में गोबर भरा हुआ था. जिसकी वजह से सारी सड़क पर गोबर फैल गया था. ईटीवी भारत की टीम को वहां मौजूद स्थानीय निवासी दानिश का कहना है कि उनकी गली में गोबर काफी लंबे समय से फैला हुआ है, जिसकी वजह से उनको खाना खाते समय बदबू का सामना करना पड़ता है और इसकी वजह से गलियों में बहुत ज्यादा मच्छर पैदा हो गए हैं.
मोहल्ले के लोग खुद करते हैं सफाई
उन्होंने बताया कि जब वह अपनी शिकायत लेकर वार्ड के सभासद के पास जाते हैं तो उनका कहना होता है कि नगर पालिका परिषद मुरादनगर में सफाई कर्मियों की कमी है. अंत में मजबूर होकर उनके पापा और उन्हें खुद गलियों से गोबर की सफाई करनी पड़ती है.
नगर पालिका नहीं कर रही है सहयोग
स्थानीय लोगों की शिकायत पर ईटीवी भारत ने जब फोन पर वार्ड के सभासद से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वह काफी बार डेयरी संचालक से इस बारे में बात कर चुके हैं. लेकिन वह फिर भी ऐसा करने से बाज नहीं आ रहा है और वार्ड में साफ सफाई को लेकर मुरादनगर नगरपालिका परिषद उनको सहयोग नहीं कर रही है.