नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया गया था. सुबह जब परिजन अस्थियां लेने के लिए श्मशान घाट पहुंचे तो अंतिम संस्कार वाली जगह पर तंत्र-मंत्र क्रिया से जुड़ा सामान मिला. कुछ मांस के टुकड़े भी वहां पर रखे हुए थे.
परिजनों ने आरोप लगाया है कि जिस व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया गया था उनके शव से खोपड़ी भी गायब है. इस मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है. मामला गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के इंदरगढ़ी इलाके का है.
परिवार ने बताया कि शनिवार को 55 वर्षीय मांगेराम की डेथ हो गई थी. उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. रविवार सुबह अस्थि विसर्जन पर जाना था. इसके लिए यहां अस्थियां लेने के लिए आए तो हैरान रह गए.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों में मिली लावारिस बच्ची, पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया
परिवार वालों का कहना है कि शमशान घाट में आकर देखा तो अंतिम संस्कार वाली जगह पर मांस के टुकड़े थे. शराब की बोतल पड़ी थी. इसके अलावा तंत्र मंत्र का सामान भी पड़ा था. इसके अलावा कुछ अस्थियां भी गायब है.
परिवार का कहना है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस ने काफी मदद की है. पुलिस मौके पर आई थी और जांच की बात कह कर गई है. पुलिस इस मामले में श्मशान घाट से जुड़े हुए कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें : पति को हुआ पैरालिसिस तो पत्नी ने उठाया औजार, मोटर मैकेनिक बन संभाल रही परिवार