नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के मोदीनगर में महामाया देवी मंदिर में चार शताब्दियों से सीकरी मेले का आयोजन होता आ रहा है, लेकिन इस साल कोरोना वायरस के कारण इस मेले को स्थगित कर दिया गया है.
5 लाख से ज्यादा आते हैं श्रद्धालु
कोरोना वायरस के कारण स्थानीय विधायक, जिला प्रशासन और मंदिर कमिटी की बैठक में सीकरी मेले को स्थगित करने का निर्णय लिया गया. मोदीनगर क्षेत्र के सीकरी खुर्द गांव में नवरात्रों के पावन महीने में लगने वाले सीकरी मेले में मुख्य तौर पर दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश समेत कई राज्यों से करीब 35 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आते हैं.
ऐसा दूसरी बार हुआ
स्थानीय ग्रामीणों की माने तो इतिहास में ऐसा दूसरी बार हुआ है कि मेले को स्थगित करना पड़ा है. इससे पहले 1918 में भी एक महामारी के दौरान सीकरी मेले को रद्द किया गया था. हालांकि इस वर्ष मेले की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थी, लेकिन कोरोना वायरस के चलते सभी ग्रामीण वासियों के सहयोग से इस मेले को रद्द किया जा रहा है.
सामूहिक निर्णय लिया गया
मोदीनगर की विधायक मंजू सिवाच का कहना है कि जिला प्रशासन, मंदिर कमेटी और ग्राम प्रधान की हुई बैठक में सीकरी मेरे को स्थगित करने का सामूहिक निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि अगले वर्ष सीकरी मेले को और भी अधिक धूमधाम के साथ आयोजित किया जाएगा.