SDM ने डाली रेड, लोनी के 10 होटल सील - सराय एक्ट में पंजीकरण कराए बिना चल रहे थे होटल
गाजियाबाद के लोनी में प्रशासन ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 होटल सील कर दिए. इन होटलों के संबंध में जिला प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई एसडीएम शुभांगी शुक्ला की देख रेख में की गई.
नई दिल्ली/गाजियाबाद : लोनी में प्रशासन और पुलिस ने अवैध रूप से चल रहे करीब 10 होटलों पर छापेमारी की. यह होटल बिना जरूरी दस्तावेजों के चल रहे थे. इन होटल में न सिर्फ सेफ्टी के नियमों को ताक पर रखा गया था, बल्कि सुरक्षा से भी यह होटल खिलवाड़ कर रहे थे क्योंकि इन होटलों में कई कपल्स मौजूद पाए गए, जो बिना दस्तावेजों के यहां ठहरे हुए थे. एसडीएम लोनी ने सभी होटलों को सील करवा दिया है.
एसडीएम लोनी शुभांगी शुक्ला का कहना है कि मामले में कई शिकायतें मिली थीं, लेकिन खुद संज्ञान लेकर इस पूरे मामले में कार्रवाई की गई है. मौके पर जब पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची तो कई होटलों में कोई भी दस्तावेज नहीं मिला. न यहां पर आग बुझाने के इंतजाम थे और न ही अन्य मानकों को पूरा किया गया था. एक नामी ऐप के माध्यम से इन होटलों में बुकिंग हो रही थी. यहां पर जो कपल्स पाए गए उन्होंने जरूरी दस्तावेज भी होटल के पास जमा नहीं करवाए थे. इसके अवाला होटलों के रजिस्टर भी पूरे नहीं पाए गए.
ये भी पढ़ें : जब तक महिला कुछ समझती सोने की चेन लेकर ऐसे फरार हुआ झपटमार
जब एसडीएम और पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो लोगों ने उन्हें बताया कि कई बार यहां पर लोगों को शराब पीते हुए भी देखा गया है. यहां पर कई बार लोग आपत्तिजनक हालत में देखे गए, लेकिन स्थानीय पुलिस ने पूर्व में कोई ठोस कदम नहीं उठाया. एसडीएम ने बताया कि फिलहाल मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है, लेकिन संबंधित होटलों पर सील लगा दी गई है. वहीं, लोगों ने लोनी की एसडीएम का धन्यवाद अदा किया है.
ये भी पढ़ें : दारोगा को चाकू मारकर भाग रहे थे बदमाश, पुलिस ने ऐसे आरोपियों को पकड़ा