नई दिल्ली/गाजियाबाद: कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए देशभर में लॉकडाउन के बीच गरीब व जरूरतमंदों की मदद को लोगों ने हाथ आगे बढ़ाए हैं. इसी क्रम में गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में आरडब्लूए व स्थानीय लोगों ने गरीबों व जरूरतमंदों के लिए अनाज एकत्रित कर उन्हें बांटने का काम किया है. इस काम में समाज के अन्य लोग भी बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं.
साहिबाबाद के शालीमार गार्डन एक्सटेंशन 2 बी ब्लॉक के आरडब्लूए के द्वारा इसकी पहल की गई है. आरडब्ल्यूए के उपाध्यक्ष पवन रेड्डी, प्रमोद जोशी, महासचिव अशोक पटवाल, कोषाध्यक्ष केशव अरोड़ा व सामाजिक कार्यकर्ता नरेश देवरानी, महावीर पार्क आरडब्ल्यूए से मनोज अधिकारी ने इस कार्य की शुरुआत की. आरडब्ल्यूए के साथ ही कुछ व्हाट्सएप ग्रुप पर यह संदेश दिया गया कि आज के समय में मजदूर वर्ग व अन्य कई ऐसे लोग हैं जिनके घरों में राशन लगभग खत्म हो चुका है और उनकी मदद के लिए समाज के सभी लोगों को आगे आना चाहिए. जिसके बाद लोगों ने ऐसे लोगों की मदद के लिए सहमति जताई.
जरूरतमंदों को वितरित किया गया अनाज
इसके बाद एक टीम तैयार की गई. टीम बारी-बारी से उन लोगों तक पहुंची जो मदद को हाथ आगे बढ़ा रहे थे और उनसे अनाज एकत्रित किया. इसके अलावा कुछ ऐसे भी लोग थे जिन्होंने आर्थिक मदद भी दी. जिससे आटा, चावल, दाल आदि खरीदा गया और उसके 2 किलो, 4 किलो और 5 किलो के पैकेट तैयार किए गए. शालीमार गार्डन में वार्ड 73 की पार्षद सुनीता रेड्डी के कार्यालय से यह अनाज क्षेत्र के तमाम गरीब व जरूरतमंद लोगों को वितरित किया गया. इस कार्य में भाग लेने वाले लोगों का कहना था कि यह शुरुआत है और लोग बढ़-चढ़कर इस में कार्य में हिस्सा ले रहे हैं आगे भी इसी तरह अनाज एकत्रित कर जरूरतमंदों तक पहुंचा कर उनकी मदद की जाएगी.