नई दिल्ली/गाजियाबाद: धनतेरस और दीपावली को देखते हुए गाजियाबाद के मुख्य बाजारों में ट्रैफिक डायवर्जन किया जा रहा है. भारी वाहनों को साजनमोड से हापुड़ तिराहा और पुराना बस अड्डा से अंबेडकर रोड जाने की अनुमति नहीं मिलेगी. साथ ही कमर्शियल वाहन ऑटो-टेम्पो भी यहां से नहीं जा सकेंगे.
सिर्फ प्राइवेट वाहनों को जाने की अनुमति होगी, जिनके पार्किग की अस्थाई व्यवस्था रामलीला मैदान, मल्टी लेवल पार्किंग, नेहरू युवा केन्द्र पर की गई है. सड़क पर कोई वाहन खड़ा पाए जाने पर क्रेन से उठाकर कार्रवाई की जाएगी.
सुरक्षा के मद्देनजर रूट डायवर्जन
लालकुआं से आने वाले-आटो टेम्पो सिर्फ चौधरी मोड़ रेलवे कट तक ही चल सकेंगे, पुराना बस अड्डा या मोहननगर नही जा सकेंगे. मोहननगर से आने वाले आटो टेम्पो हापुड़ तिराहा पुराना बस अड्डा तक जा सकेंगे. लालकुआं से आने वाले भारी वाहन साजनमोड से हापुड़ चुंगी एएलटी होकर जा सकेंगे.
ये डायवर्जन दिनांक 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक सुबह 11 बजे से रात 12 बजे तक रहेगा और दीपावली के दिन पूरी रात रहेगा. किसी भी समस्या से बचने के लिए लोग वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग कर सकते हैं. मोहननगर से आने वाले भारी वाहन ट्रक मेरठ तिराहा से एएलटी होकर और बसें पटेलनगर तिराहा से संजय गीता चौक पुराना बस अड्डा होकर जा सकेंगी.