नई दिल्ली/गाजियाबाद: लखीमपुर खीरी (lakhimpur khiri) में पीड़ित किसान परिवारों से मिलने जा रहे जयंत चौधरी (jayant chaudhary) को पुलिस द्वारा रोके जाने की सूचना मिलने पर RLD नेताओं ने पुलिस को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि अगर इस बार जयंत चौधरी की ओर पुलिस की लाठी उठी तो देश पर आने वाली आफत को कोई भी संभाल नहीं पाएगा.
लखीमपुर खीरी की घटना में पीड़ित किसान के परिजनों से मिलने जा रहे राष्ट्रीय लोक दल (Rashtriya Lok Dal) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के काफिले को पुलिस ने रोक दिया था. जयंत चौधरी को रोके जाने की सूचना मिलते ही मोदीनगर के पूर्व विधायक और वरिष्ठ रालोद नेता पंडित सुरेश शर्मा के कार्यालय पर नेताओं और किसानों की भीड़ जुटना शुरू हो गई.
इस दौरान नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सरकार को चेतावनी दी है कि अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष जंयत चौधरी के साथ पुलिस ने किसी भी तरीके का दुर्व्यवहार किया तो वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- प्रियंका गांधी को हिरासत में लिए जाने के विरोध में दिल्ली महिला कांग्रेस का प्रदर्शन
राष्ट्रीय लोक दल (किसान प्रकोष्ठ) के क्षेत्रीय अध्यक्ष ब्रह्म सिंह मंत्री का कहना है कि लखीमपुर खीरी की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है. इसके दोषियों को जितनी सजा दी जाए, वह भी कम है. इस घटना के दोषियों को तालिबानी सजा दी जाए. रालोद नेता ब्रहम सिंह का कहना है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह पीड़ित किसान परिवारों का पता लेने जा रहे थे जिनको पुलिस द्वारा रोक लिया गया है.
ऐसे में वह पूछना चाहते हैं कि देश में किसी से मिलने के लिए भी क्या आप परमिशन ली जाएगी. यह सरकार की तानाशाही है.
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी हिंसा : किसानों और सरकार में बनी बात, गृह मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट
RLD नेता ब्रहम सिंह मंत्री का कहना है कि पिछली बार तो पुलिस ने जयंत चौधरी पर लाठी उठा ली थी, लेकिन अगर अब पुलिस ने उनकी तरफ लाठी उठाई तो इस बार देश पर आने वाली आफत को कोई रोक नहीं पाएगा. यह बात बर्दाश्त से बाहर हो जाएगी.