नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मुरादनगर में हुए हादसे में 25 मृतकों में से एक लोहिया नगर के रहने वाले सुरेश कुमार भी थे. 60 साल के सुरेश कुमार बैंक से रिटायर हुए थे और उनके ऊपर बेटी की शादी की जिम्मेदारी थी. लेकिन इससे पहले वह अपनी बेटी के हाथ पीले कर पाते, उससे पहले ही वो इस हादसे का शिकार हो गए.
सुरेश पर थी बेटी की शादी की जिम्मेदारी
गाजियाबाद के लोहिया नगर के घर में मातम पसरा हुआ है. वह रविवार को अपने जानकार जयराम के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए मुरादनगर के श्मशान घाट में गए थे. लेकिन उस समय उनके परिवार और खुद सुरेश कुमार ने यह नहीं सोचा होगा कि वह जिस अंतिम यात्रा में जा रहे हैं. वहीं यात्रा उनकी भी अंतिम बन जाएगी.
लेंटर में दबने से 60 साल सुरेश कुमार की मौत हो गई. सुरेश कुमार सरकारी बैंक में कार्यरत थे और अभी हाल ही में रिटायर हुए थे. सुरेश कुमार की दो बेटियां हैं. जिनमें से एक की शादी हो चुकी है. वहीं दूसरी की अभी शादी होनी थी. छोटी बेटी की शादी की जिम्मेदारी उन पर थी. लेकिन जिम्मेदारी निभा पाते उससे पहले ही वह हादसे का शिकार हो गए. सुरेश कुमार का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा और उसके बाद मातम छा गया.
ये भी हादसा:- गाजियाबाद हादसा: संजय सिंह ने पूछा- लेंटर में योगी सरकार के तंत्र ने कितनी दलाली खाई?
अब तक 25 की मौत, कई घायल
आपको बता दें कि इस हादसे में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक 25 मौत हो चुकी है. कई लोग घायल हैं. वहीं मृतकों के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर रोड पर शव रखकर जाम लगा रहे हैं.