ETV Bharat / city

Rapid Rail Project: प्रायोरिटी सेक्शन में लगने शुरू हुए एस्केलेटर और लिफ्ट - escalators and elevators

Rapid Rail Project के काम ने गति पकड़ ली है. 82 किमी लंबे आरआरटीएस कॉरिडोर पर एस्केलेटर और लिफ्ट (escalators and elevators) लगाने का कार्य शुरू हो गया है. अब तक 8 एस्केलेटर्स और 4 लिफ्ट का इंस्टॉलेशन का काम पूरा कर लिया गया है.

Rapid Rail Project: प्रायोरिटी सेक्शन में लगने शुरू हुए एस्केलेटर और लिफ्ट
Rapid Rail Project: प्रायोरिटी सेक्शन में लगने शुरू हुए एस्केलेटर और लिफ्ट
author img

By

Published : Sep 27, 2022, 9:01 PM IST

गाजियाबाद : दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर एस्केलेटर और लिफ्ट (escalators and elevators) लगाने का कार्य आरंभ हो गया है. इसकी शुरुआत गुलधर स्टेशन से की गई है और साहिबाबाद स्टेशन पर भी एस्केलेटर लगाने का कार्य शुरू हो चुका है. 82 किमी लंबे आरआरटीएस कॉरिडोर के अधिकांश स्टेशनों के 3 से 4 तल हैं. ऐसे में यात्रियों के लिए, विशेषकर बुज़ुर्गों, विकलांगों, बच्चों एवं महिलाओं के लिए यात्रा को सुगम बनाने एवं एक तल से दूसरे तल तक पहुंचने में सुविधा मुहैया कराने के लिए पर्याप्त संख्या में लिफ्ट एवं एस्केलेटर्स की व्यवस्था की जा रही है.

ये भी पढ़ें :- असेंबल हुआ रैपिड रेल का ट्रेन सेट, देखिए देश की पहली रैपिड रेल की पहली झलक

प्रायोरिटी सेक्शन में 5 स्टेशन हैं : साहिबाबाद, गाज़ियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो. इन सभी स्टेशनों में कुल 36 एस्केलेटर और 26 लिफ्ट लगाई जाएंगी. इनमें से अब तक 8 एस्केलेटर्स और 4 लिफ्ट का इंस्टॉलेशन पूरा कर लिया गया है. जहां गुलधर स्टेशन पर 4 एस्केलेटर इंस्टॉल किए गए हैं और 2 लिफ्ट का इस्टॉलेशन किया जा रहा है. साहिबाबाद स्टेशन पर 4 एस्केलेटर्स के इंस्टॉलेशन का कार्य पूरा किया जा चुका है.

शिंडलर इंडिया एस्कलेटर्स तो ओटिस इंडिया लिफ्ट बना रही : दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर एस्कलेटर्स लगाने के लिए एनसीआरटीसी ने शिंडलर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ अनुबंध किया है जो 162 एस्केलेटर डिलीवर करेगी. ये कंपनी महाराष्ट्र के पुणे में एस्कलेटर्स का निर्माण कर रही है. अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ये एस्कलेटर्स, आवागमन को सुविधाजनक बनाने के साथ-साथ ऊर्जा की बचत को भी संभव बनाएंगे. इसी तरह कॉरिडोर के लिए लिफ्ट का अनुबंध ओटिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ किया गया है. जो 111 लिफ्ट्स की डिलीवरी करेगी. इन सभी लिफ्ट्स का निर्माण कंपनी की बेंगलुरु स्थित फैक्ट्री में किया जा रहा है.

Rapid Rail कॉरिडोर पर लगाए जाने वाले एस्कलेटर्स की प्रमुख विशेषताएं:-

• एस्कलेटर के साइड के पैनल और स्टेप (सीढ़ी) के बीच में साड़ी जैसे ढीले कपड़ों के उलझने की संभावना को कम करने के लिए स्कर्ट गार्ड का प्रयोग.

• एस्कलेटर पर यात्रा करते समय यात्रियों की उंगलियों की सुरक्षा के लिए एस्कलेटर के हैंडरेल पर फिंगर गार्ड लगा होगा.

• एस्केलेटर के असामान्य संचालन पर यात्रियों को एस्कलेटर से गिरने से बचाने के लिए कई स्वचालित सुरक्षा उपकरण होंगे, जिनमें एंटी-रिवर्सल डिवाइस, ड्राइव चेन ब्रोकन डिवाइस, हैंडरेल ब्रोकन डिवाइस, एस्केलेटर ओवर स्पीड डिवाइस, स्टेप सैग / स्टेप ब्रोकन डिवाइस, स्टेप अप-थ्रस्ट डिवाइस, स्टेप मिसिंग डिवाइस, हैंडरेल मॉनिटरिंग डिवाइस आदि.

• एस्कलेटर पर मजबूत पकड़ के लिए "V" प्रकार के हैंडरेल होंगे.

• प्रत्येक एस्कलेटर पर आसानी से बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग करने के लिए पीली लाइन और पीली लाइट के साथ चार समतल स्टेप होंगे.

• एस्कलेटर पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए एस्कलेटर के ऊपर और नीचे अतिरिक्त इमर्जेंसी स्टॉप स्विच होंगे, जिन्हें ज़रूरत पड़ने पर प्रयोग करके एस्कलेटर को रोका जा सकेगा.

ये भी पढ़ें :-ईटीवी भारत पर देखें देश के प्रथम रैपिड रेल की पहली झलक, मार्च 2023 में भरेगी रफ्तार

गाजियाबाद : दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर एस्केलेटर और लिफ्ट (escalators and elevators) लगाने का कार्य आरंभ हो गया है. इसकी शुरुआत गुलधर स्टेशन से की गई है और साहिबाबाद स्टेशन पर भी एस्केलेटर लगाने का कार्य शुरू हो चुका है. 82 किमी लंबे आरआरटीएस कॉरिडोर के अधिकांश स्टेशनों के 3 से 4 तल हैं. ऐसे में यात्रियों के लिए, विशेषकर बुज़ुर्गों, विकलांगों, बच्चों एवं महिलाओं के लिए यात्रा को सुगम बनाने एवं एक तल से दूसरे तल तक पहुंचने में सुविधा मुहैया कराने के लिए पर्याप्त संख्या में लिफ्ट एवं एस्केलेटर्स की व्यवस्था की जा रही है.

ये भी पढ़ें :- असेंबल हुआ रैपिड रेल का ट्रेन सेट, देखिए देश की पहली रैपिड रेल की पहली झलक

प्रायोरिटी सेक्शन में 5 स्टेशन हैं : साहिबाबाद, गाज़ियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो. इन सभी स्टेशनों में कुल 36 एस्केलेटर और 26 लिफ्ट लगाई जाएंगी. इनमें से अब तक 8 एस्केलेटर्स और 4 लिफ्ट का इंस्टॉलेशन पूरा कर लिया गया है. जहां गुलधर स्टेशन पर 4 एस्केलेटर इंस्टॉल किए गए हैं और 2 लिफ्ट का इस्टॉलेशन किया जा रहा है. साहिबाबाद स्टेशन पर 4 एस्केलेटर्स के इंस्टॉलेशन का कार्य पूरा किया जा चुका है.

शिंडलर इंडिया एस्कलेटर्स तो ओटिस इंडिया लिफ्ट बना रही : दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर पर एस्कलेटर्स लगाने के लिए एनसीआरटीसी ने शिंडलर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ अनुबंध किया है जो 162 एस्केलेटर डिलीवर करेगी. ये कंपनी महाराष्ट्र के पुणे में एस्कलेटर्स का निर्माण कर रही है. अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ये एस्कलेटर्स, आवागमन को सुविधाजनक बनाने के साथ-साथ ऊर्जा की बचत को भी संभव बनाएंगे. इसी तरह कॉरिडोर के लिए लिफ्ट का अनुबंध ओटिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ किया गया है. जो 111 लिफ्ट्स की डिलीवरी करेगी. इन सभी लिफ्ट्स का निर्माण कंपनी की बेंगलुरु स्थित फैक्ट्री में किया जा रहा है.

Rapid Rail कॉरिडोर पर लगाए जाने वाले एस्कलेटर्स की प्रमुख विशेषताएं:-

• एस्कलेटर के साइड के पैनल और स्टेप (सीढ़ी) के बीच में साड़ी जैसे ढीले कपड़ों के उलझने की संभावना को कम करने के लिए स्कर्ट गार्ड का प्रयोग.

• एस्कलेटर पर यात्रा करते समय यात्रियों की उंगलियों की सुरक्षा के लिए एस्कलेटर के हैंडरेल पर फिंगर गार्ड लगा होगा.

• एस्केलेटर के असामान्य संचालन पर यात्रियों को एस्कलेटर से गिरने से बचाने के लिए कई स्वचालित सुरक्षा उपकरण होंगे, जिनमें एंटी-रिवर्सल डिवाइस, ड्राइव चेन ब्रोकन डिवाइस, हैंडरेल ब्रोकन डिवाइस, एस्केलेटर ओवर स्पीड डिवाइस, स्टेप सैग / स्टेप ब्रोकन डिवाइस, स्टेप अप-थ्रस्ट डिवाइस, स्टेप मिसिंग डिवाइस, हैंडरेल मॉनिटरिंग डिवाइस आदि.

• एस्कलेटर पर मजबूत पकड़ के लिए "V" प्रकार के हैंडरेल होंगे.

• प्रत्येक एस्कलेटर पर आसानी से बोर्डिंग और डी-बोर्डिंग करने के लिए पीली लाइन और पीली लाइट के साथ चार समतल स्टेप होंगे.

• एस्कलेटर पर यात्रियों की सुरक्षा के लिए एस्कलेटर के ऊपर और नीचे अतिरिक्त इमर्जेंसी स्टॉप स्विच होंगे, जिन्हें ज़रूरत पड़ने पर प्रयोग करके एस्कलेटर को रोका जा सकेगा.

ये भी पढ़ें :-ईटीवी भारत पर देखें देश के प्रथम रैपिड रेल की पहली झलक, मार्च 2023 में भरेगी रफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.