नई दिल्ली/गाजियाबाद: बीती 1 तारीख को मसूरी इलाके की रहने वाली युवती की लाश रेलवे ट्रैक पर मिली थी. जिसे शुरू में पुलिस ने सुसाइड का मामला माना था. बाद में रेल के ड्राइवर ने पुलिस को बयान दिया था कि उसने कुछ लड़कों को युवती की हत्या करते हुए देखा था.
इसी गवाही के आधार पर पुलिस ने 3 आरोपियों को पकड़ लिया था. आरोपियों ने पूछताछ में बताया था कि उन्होंने युवती की हत्या कर दी थी. इस बीच युवती के शव को दफना दिया गया था. पुलिस की मौजूदगी में अब शव को कब्र से बाहर निकाला गया है.
कब्र से बाहर आई लाश देगी सबूत
दोबारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ये साफ होगा कि युवती के साथ वारदात से पहले क्या कुछ हुआ था. पहले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात सामने आई थी कि मौत के समय युवती प्रेग्नेंट थी. परिवार का आरोप था कि युवती के साथ इलाके के रहने वाले लड़के ने रेप किया था और बाद में अपने दोस्तों से भी रेप करवाया था. सबकी निगाहें अब इसी बात पर टिकी है कि कब्र से बाहर आकर क्या मृतका की लाश से नया सुराग मिल पाएगा?