नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एटीएम तोड़ रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी. मुठभेड़ में तीन बदमाश गोली लगने से घायल हो गए. वहीं चौथे बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
सूचना के आधार पर पुलिस ने की कार्रवाई
एसपी ग्रामीण नीरज कुमार जादौन ने बताया कि शनिवार-रविवार की मध्यरात्रि थाना मुरादनगर पुलिस को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि रेलवे रोड के पास एक्सिस बैंक के एटीएम को कुछ बदमाश तोड़ रहे हैं. जिस पर मुरादनगर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एटीएम तोड़ रहे बदमाशों को घेर लिया.
![Police encounters with miscreants in ghaziabad](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-ncr-gzb-01-crimestory-vis-dl10012_17112019100829_1711f_1573965509_1110.jpg)
गिरफ्तार करने वाली टीम को मिलेगा ईनाम
पुलिस को देख बदमाश भागने लगे और पुलिस पार्टी पर फायरिंग भी किया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश गोविंदा उर्फ गोविंद दास, रोहित, अजय रियाल निवासी नेताजी सुभाष पार्क, दिल्ली पैर में गोली लगने से घायल हो गया. जिसे गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया. बदमाश के 1 अन्य साथी विकास को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने 03 तमंचा, 03 जिंदा कारतूस, 03 खोखा, एटीएम तोड़ने के उपकरण (2 लोहे के सब्बल,1पेचकस ) बरामद किए हैं. आईजी मेरठ रेंज द्वारा बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम को 50 हज़ार रुपये का ईनाम देने की घोषणा की गई है.