नई दिल्ली/गाजियाबाद: नागरिक संशोधन कानून को लेकर पिछले दिनों हुए बवाल के मद्देनजर गाजियाबाद जिलाधिकारी और एसएसपी ने संवेदनशील इलाकों का दौरा किया.
लोगों को दी सख्त हिदायत
पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे अधिकारियों ने सुरक्षा का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर समझाया कि किसी भी तरह माहौल को बिगाड़ने न दें. साथ ही हिदायत भी दी कि अराजकता फैलाने वालों पर सख्त कार्यवाई की जाएगी.
प्रशासन का सहयोग करने वाले होंगे सम्मानित
ईटीवी भारत से बात करते हुए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने कहा कि पिछले दिनों उपद्रव वाले स्थानों को चिन्हित किया गया है. साथ ही पूरे गाजियाबाद में सेक्टर स्कीम लागू कर दी गई है, जिसे 10 सुपर जोन 18 जोन व 56 सेक्टर में बांटा गया है. लोगों से बातचीत कर उन्हें समझाया गया है कि माहौल को शांत रखने में अपनी भूमिका निभाएं. उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस प्रशासन का साथ देने वाले लोगों को शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद एक तिथि तय करके सम्मानित भी किया जाएगा.
संवेदनशील इलाकों में तैनात रहेगी पुलिस
एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि गाजियाबाद के संवेदनशील स्थानों की समीक्षा कर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात रहेगा. वहीं मिक्स आबादी में पुलिस पिकेटिंग और गश्त बनी रहेगी. साथ ही पुलिस अधिकारियों को क्षेत्र में लगातार गश्त करने को कहा गया है.
बख्शे नही जाएंगे माहौल बिगाड़ने वाले
एसएसपी ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि माहौल को बिगाड़ने वालों पर एनएसए, गैंगस्टर व संपत्ति कुर्क करने जैसी गंभीर कार्यवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों हुए बवाल के 105 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं अन्य लोगों की लगातार तस्वीरों व वीडियो फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है और उनकी भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.