नई दिल्ली/गाजियाबाद: ईएसआई कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी करते वक्त कंपनी कर्मियों की लापरवाही का खामियाजा मरीजों और उनके तीमारदारों को भुगतना पड़ता है. ऐसी ही एक लापरवाही गाजियाबाद से सामने आई है, जिसकी वजह से एक परिवार को इलाज में परेशानी आ रही है.
दरअसल, लोनी के सेवाधाम निवासी महिला के ससुर कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं. वो इलाज और दवाइयों के लिए दस्तावेज लेकर साहिबाबाद के राजेन्द्र नगर स्थित ईएसआई अस्पताल पहुंची, लेकिन महिला के ससुर के ईएसआई दस्तावेजों और आधार कार्ड में जन्मतिथि अलग थी, जिसके चलते महिला को इस खामी को कागजों में दुरुस्त करा कर आने को कहा गया.
कागजों में खामी से परेशानी
महिला की परेशानी को देखते हुए अस्पताल के सहायक निदेशक राज रंजन ने संबंधित लोगों से संपर्क कर खामी को सुधार दिया, जिसके बाद महिला को अस्पताल से दवाईयां मिली.
वहीं इस बारे में ईटीवी भारत से बात करते हुए ईएसआई अस्पताल की वरिष्ठ अधिशासी अधिकारी डॉ. सुरिंदर कौर ने कहा कि ईएसआई कार्ड बनवाते वक्त भरे गए कॉलम को बारीकी से देख और जांच लेना चाहिए कि कोई स्पेलिंग मिस्टेक या अन्य कोई गलती तो नहीं है, इसके लिए कम्पनी कर्मियों के साथ कार्ड धारकों को भी जागरूक होना चाहिए.