ETV Bharat / city

दो-तीन सालों में दिल्ली से लोग ग़ाज़ियाबाद में आकर रहना पसंद करेंगे : केंद्रीय राज्यमंत्री - live in Ghaziabad

मोदी सरकार के 26 मई को 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 'रिपोर्ट टू नेशन' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. ग़ाज़ियाबाद के चौधरी मोड़ स्थित आरके बैंक्वेट हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

people-from-delhi-would-like-to-come-and-live-in-ghaziabad-in-two-three-years
people-from-delhi-would-like-to-come-and-live-in-ghaziabad-in-two-three-years
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 9:19 PM IST

नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : मोदी सरकार के 26 मई को 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 'रिपोर्ट टू नेशन' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. ग़ाज़ियाबाद के चौधरी मोड़ स्थित आरके बैंक्वेट हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह, शहर विधायक अतुल गर्ग, साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा, मुरादनगर के विधायक अजीत पाल त्यागी और मोदीनगर की विधायक मंजू सेवा समेत पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और बड़ी तादाद में कार्यकर्ता शामिल हुए.


केंद्रीय राज्यमंत्री विजय कुमार सिंह ने मोदी सरकार में पिछले 8 साल में किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा रखा. साथ ही अपने संसदीय क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राष्ट्र की उन्नति व गरीब कल्याण, सुशासन व बेहतर व्यवस्थाओं हेतु सकारात्मक कार्य किया है. ग़ाज़ियाबाद में केंद्र सरकार की गरीब कल्याण हेतु जो योजनाएं रही हैं. उन्हें हमने समयानुसार ग़ाज़ियाबाद वासियों तक तुरंत पहुंचाने का कार्य किया. ताकि कोई भी केंद्र सरकार की अहम योजनाओं से वंचित न रहे. उन्होंने कहा केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं का ग़ाज़ियाबाद में क्रियान्वयन करके निचले तबके को मजबूती देने करने का काम किया गया. युवाओं को स्वावलंबी करने का काम किया गया. केंद्र सरकार की मेक इन इंडिया और स्टार्ट अप इंडिया जैसी योजनाएं मील का पत्थर साबित हुई हैं.

दो-तीन सालों में दिल्ली से लोग ग़ाज़ियाबाद में आकर रहना पसंद करेंगे : केंद्रीय राज्यमंत्री
सांसद वीके सिंह कहा कि मोदी सरकार आने के बाद ग़ाज़ियाबाद की कनेक्टिविटी और बेहतर हुई है. दिल्ली से मेरठ का सफर तय करने में चार घंटे का वक़्त लगता था, जो कि अब 40 मिनट में संभव है. दिल्ली से देहरादून के लिए एक्सप्रेस-वे तैयार हो रहा है. एक्सप्रेस-वे बनने के बाद ढाई घंटे में दिल्ली से देहरादून का सफर पूरा होगा. ग़ाज़ियाबाद से कानपुर के लिए इकोनॉमिक कॉरिडोर पर इस साल काम शुरू होने जा रहा है. जिसके तैयार होने के बाद लखनऊ पहुंचना ग़ाज़ियाबाद से और भी ज्यादा आसान हो जाएगा. ग़ाज़ियाबाद में स्काईबस सिस्टम को जल्द से जल्द शुरू करने की कोशिश की जा रही है. जिससे शहर वासियों को जाम से निजात मिल सके.
दो-तीन सालों में दिल्ली से लोग ग़ाज़ियाबाद में आकर रहना पसंद करेंगे : केंद्रीय राज्यमंत्री
दो-तीन सालों में दिल्ली से लोग ग़ाज़ियाबाद में आकर रहना पसंद करेंगे : केंद्रीय राज्यमंत्री
• हिंडन एयरपोर्ट से शुरू होंगी कई और उड़ानें वीके सिंह ने बताया अगले कुछ महीनों में हिंडन एयरपोर्ट कई और एयरलाइन्स की उड़ानें शुरू की जाएंगी. उन्होंने बताया कि विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति मिल गई है. जिससे आने वाले दो-तीन सालों में ग़ाज़ियाबाद में सुविधाएं दिल्ली से कहीं ज्यादा बेहतर होगी. उन्होंने कहा कि आने वाले दो-तीन सालों में दिल्ली के लोग ग़ाज़ियाबाद में आकर रहना पसंद करेंगे.
दो-तीन सालों में दिल्ली से लोग ग़ाज़ियाबाद में आकर रहना पसंद करेंगे : केंद्रीय राज्यमंत्री
दो-तीन सालों में दिल्ली से लोग ग़ाज़ियाबाद में आकर रहना पसंद करेंगे : केंद्रीय राज्यमंत्री
• महंगाई से निपटने के लिए काम कर रही केंद्र सरकार मौजूदा समय में आम जनता बेतहाशा महंगाई से त्रस्त है. इस पर जब सांसद वीके सिंह से सवाल किया गया कि भाजपा सरकार में महंगाई तेज़ी के साथ आसमान छू रही है. तो सांसद वीके सिंह ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के चलते तेल की कीमतों में काफी इजाफा हुआ है. युद्ध का असर विश्व की अर्थव्यवस्था पर पड़ा है. भारत भी इससे अछूता नहीं है. महंगाई से निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार काम कर रही है. उम्मीद है कि जल्द लोगों को बढ़ती महंगाई से निजात मिलेगी.

नई दिल्ली/ग़ाज़ियाबाद : मोदी सरकार के 26 मई को 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 'रिपोर्ट टू नेशन' कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. ग़ाज़ियाबाद के चौधरी मोड़ स्थित आरके बैंक्वेट हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सांसद और केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह, शहर विधायक अतुल गर्ग, साहिबाबाद विधायक सुनील शर्मा, मुरादनगर के विधायक अजीत पाल त्यागी और मोदीनगर की विधायक मंजू सेवा समेत पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी और बड़ी तादाद में कार्यकर्ता शामिल हुए.


केंद्रीय राज्यमंत्री विजय कुमार सिंह ने मोदी सरकार में पिछले 8 साल में किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा रखा. साथ ही अपने संसदीय क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने राष्ट्र की उन्नति व गरीब कल्याण, सुशासन व बेहतर व्यवस्थाओं हेतु सकारात्मक कार्य किया है. ग़ाज़ियाबाद में केंद्र सरकार की गरीब कल्याण हेतु जो योजनाएं रही हैं. उन्हें हमने समयानुसार ग़ाज़ियाबाद वासियों तक तुरंत पहुंचाने का कार्य किया. ताकि कोई भी केंद्र सरकार की अहम योजनाओं से वंचित न रहे. उन्होंने कहा केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं का ग़ाज़ियाबाद में क्रियान्वयन करके निचले तबके को मजबूती देने करने का काम किया गया. युवाओं को स्वावलंबी करने का काम किया गया. केंद्र सरकार की मेक इन इंडिया और स्टार्ट अप इंडिया जैसी योजनाएं मील का पत्थर साबित हुई हैं.

दो-तीन सालों में दिल्ली से लोग ग़ाज़ियाबाद में आकर रहना पसंद करेंगे : केंद्रीय राज्यमंत्री
सांसद वीके सिंह कहा कि मोदी सरकार आने के बाद ग़ाज़ियाबाद की कनेक्टिविटी और बेहतर हुई है. दिल्ली से मेरठ का सफर तय करने में चार घंटे का वक़्त लगता था, जो कि अब 40 मिनट में संभव है. दिल्ली से देहरादून के लिए एक्सप्रेस-वे तैयार हो रहा है. एक्सप्रेस-वे बनने के बाद ढाई घंटे में दिल्ली से देहरादून का सफर पूरा होगा. ग़ाज़ियाबाद से कानपुर के लिए इकोनॉमिक कॉरिडोर पर इस साल काम शुरू होने जा रहा है. जिसके तैयार होने के बाद लखनऊ पहुंचना ग़ाज़ियाबाद से और भी ज्यादा आसान हो जाएगा. ग़ाज़ियाबाद में स्काईबस सिस्टम को जल्द से जल्द शुरू करने की कोशिश की जा रही है. जिससे शहर वासियों को जाम से निजात मिल सके.
दो-तीन सालों में दिल्ली से लोग ग़ाज़ियाबाद में आकर रहना पसंद करेंगे : केंद्रीय राज्यमंत्री
दो-तीन सालों में दिल्ली से लोग ग़ाज़ियाबाद में आकर रहना पसंद करेंगे : केंद्रीय राज्यमंत्री
• हिंडन एयरपोर्ट से शुरू होंगी कई और उड़ानें वीके सिंह ने बताया अगले कुछ महीनों में हिंडन एयरपोर्ट कई और एयरलाइन्स की उड़ानें शुरू की जाएंगी. उन्होंने बताया कि विभिन्न विकास कार्यों की स्वीकृति मिल गई है. जिससे आने वाले दो-तीन सालों में ग़ाज़ियाबाद में सुविधाएं दिल्ली से कहीं ज्यादा बेहतर होगी. उन्होंने कहा कि आने वाले दो-तीन सालों में दिल्ली के लोग ग़ाज़ियाबाद में आकर रहना पसंद करेंगे.
दो-तीन सालों में दिल्ली से लोग ग़ाज़ियाबाद में आकर रहना पसंद करेंगे : केंद्रीय राज्यमंत्री
दो-तीन सालों में दिल्ली से लोग ग़ाज़ियाबाद में आकर रहना पसंद करेंगे : केंद्रीय राज्यमंत्री
• महंगाई से निपटने के लिए काम कर रही केंद्र सरकार मौजूदा समय में आम जनता बेतहाशा महंगाई से त्रस्त है. इस पर जब सांसद वीके सिंह से सवाल किया गया कि भाजपा सरकार में महंगाई तेज़ी के साथ आसमान छू रही है. तो सांसद वीके सिंह ने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के चलते तेल की कीमतों में काफी इजाफा हुआ है. युद्ध का असर विश्व की अर्थव्यवस्था पर पड़ा है. भारत भी इससे अछूता नहीं है. महंगाई से निजात दिलाने के लिए केंद्र सरकार काम कर रही है. उम्मीद है कि जल्द लोगों को बढ़ती महंगाई से निजात मिलेगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.