ETV Bharat / city

गाजियाबाद में टंकी के पानी से 70 लोग बीमार, अस्पताल में भर्ती - 2 दर्जन से अधिक लोग बीमार

टंकी के पानी से महागुनपुरम सोसायटी के लोग बीमार हो गये हैं. पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां पहले करीब 2 दर्जन लोगों के बीमार होने की सूचना मिली. लेकिन मौके पर 70 लोग बीमार मिले. इसके बाद एम्बुलेंस बुलाई गई और बीमारों को अस्पताल में एडमिट करवाया.

people-are-ill-after-drinking-water-in-ghaziabad
गाजियाबाद में टंकी के पानी से 2 दर्जन से अधिक लोग बीमार
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 2:15 PM IST

Updated : Apr 1, 2021, 4:08 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: महागुनपुरम सोसायटी में दूषित पानी पीने से एक सोसायटी के करीब 70 लोग बीमार हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है. इनमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि सोसायटी में जिस टंकी से पानी की सप्लाई होती है, उसकी कल सफाई की गई थी. लेकिन उसके बाद जब दोबारा टंकी के माध्यम से पानी घरों में पहुंचा तो उसके इस्तेमाल से लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हो गई. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची है.

गाजियाबाद में टंकी के पानी से 2 दर्जन से अधिक लोग बीमार

पढ़ें: खड़गपुर रैली में मोदी बोले- दीदी ने 10 साल का कुशासन दिया

पानी के सैंपल लिए गए
CMO नरेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि मौके से पानी के सैंपल लिए गए हैं. इससे यह पता लगाया जा सकेगा कि पानी में ऐसा क्या घुल गया था, जिससे यह हादसा हुआ. लोगों ने बताया है कि पानी में पहले से ही गंध आ रही थी, जिसकी शिकायत बिल्डर को की गई थी. STP की समस्या यहां पहले से ही बनी हुई है. पानी के ट्रीटमेंट की प्रॉपर व्यवस्था नहीं होने से लोग काफी परेशान हैं.


सोसायटी में ही दी गई दवाई
जिन लोगों की स्थिति अस्पताल भेजने वाली थी, उनको अस्पताल भेजा गया है, लेकिन कुछ लोगों को सोसायटी में ही दवाई और प्राथमिक उपचार दिया गया है. सीएमओ नरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि करीब 75 लोगों को दवाई दी गई है, जिसमें सभी उम्र के लोग शामिल हैं.

पुलिस ने बीमारों को अस्पताल में कराया भर्ती

घटना की जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां 70 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए थे. मौके पर एम्बुलेंस बुलाई गई और बीमारों को अस्पताल में एडमिट करवाया. आगे की जांच जारी है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: महागुनपुरम सोसायटी में दूषित पानी पीने से एक सोसायटी के करीब 70 लोग बीमार हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया गया है. इनमें बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि सोसायटी में जिस टंकी से पानी की सप्लाई होती है, उसकी कल सफाई की गई थी. लेकिन उसके बाद जब दोबारा टंकी के माध्यम से पानी घरों में पहुंचा तो उसके इस्तेमाल से लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत हो गई. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची है.

गाजियाबाद में टंकी के पानी से 2 दर्जन से अधिक लोग बीमार

पढ़ें: खड़गपुर रैली में मोदी बोले- दीदी ने 10 साल का कुशासन दिया

पानी के सैंपल लिए गए
CMO नरेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि मौके से पानी के सैंपल लिए गए हैं. इससे यह पता लगाया जा सकेगा कि पानी में ऐसा क्या घुल गया था, जिससे यह हादसा हुआ. लोगों ने बताया है कि पानी में पहले से ही गंध आ रही थी, जिसकी शिकायत बिल्डर को की गई थी. STP की समस्या यहां पहले से ही बनी हुई है. पानी के ट्रीटमेंट की प्रॉपर व्यवस्था नहीं होने से लोग काफी परेशान हैं.


सोसायटी में ही दी गई दवाई
जिन लोगों की स्थिति अस्पताल भेजने वाली थी, उनको अस्पताल भेजा गया है, लेकिन कुछ लोगों को सोसायटी में ही दवाई और प्राथमिक उपचार दिया गया है. सीएमओ नरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि करीब 75 लोगों को दवाई दी गई है, जिसमें सभी उम्र के लोग शामिल हैं.

पुलिस ने बीमारों को अस्पताल में कराया भर्ती

घटना की जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां 70 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए थे. मौके पर एम्बुलेंस बुलाई गई और बीमारों को अस्पताल में एडमिट करवाया. आगे की जांच जारी है.

Last Updated : Apr 1, 2021, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.