ETV Bharat / city

निष्काम सेवक जत्था ने किया श्मशान घाट के अंत्येष्टि स्थल पर श्रमदान

निष्काम सेवक जत्था (Nishkam Sevak Jatha ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसमीत सिंह ने टीम के साथ गोविन्दपुरी स्थित श्मशान घाट के अंत्येष्टि स्थल पर श्रमदान किया. साथ ही श्मशान घाट पर बने सभी आठ अंत्येष्टि स्थल को साफ किया.

author img

By

Published : Jun 4, 2021, 5:41 PM IST

Nishkam Sevak Jatha shramdaan at cremation ground modinagar
निष्काम सेवक जत्था

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर की निष्काम सेवक जत्था (Nishkam Sevak Jatha ) टीम की ओर से कोरोना काल के इस दौर में में में गोविन्दपुरी स्थित श्मशान घाट (Govindpuri cremation ground) के अंत्येष्टि स्थल पर श्रमदान किया गया. जिसमें संस्था के सदस्यों की तरफ से श्मशान घाट की साफ सफाई की गई.

निष्काम सेवक जत्था

निष्काम सेवक जत्था टीम ने की सेवा

निष्काम सेवक जत्था (Nishkam Sevak Jatha ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसमीत सिंह नें बताया कि कोरोना की दूसरी लहर (corona second) के चलते कोविड से मृत शवों का अंतिम संस्कार (Funeral) रीति-रिवाज से करके उनकी टीम सेवा कर रही है. जसमीत सिंह का कहना है कि किसी परिवार के सदस्य की मृत्यु होने के पश्चात उस मृतक का पार्थिव शरीर (dead body) का अंतिम संस्कार अंत्येष्टि स्थल पर एक साफ सुथरे स्थान पर सम्मान और पवित्रता के साथ हो पाए. इसका प्रयास श्मशान घाट के पदाधिकारियों को भी निरंतर करना चाहिए.

सफाई के बाद बदली अंत्येष्टि स्थल की हालत

इस अवसर पर अरविंद सिंह, नरेन्द्र तोमर, जसदीप सिंह, गिन्नी बतरा, राहुल बाबा, मोन्टू छाबडा, ज्ञानी रविन्द्र सिंह, लवली सचदेवा, अंशुल भसीन, गौरव शर्मा, विक्रम जीत सिंह, नवदीप सिंह, हरसिमर सिंह सहित जत्थे के अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मोदीनगर की निष्काम सेवक जत्था (Nishkam Sevak Jatha ) टीम की ओर से कोरोना काल के इस दौर में में में गोविन्दपुरी स्थित श्मशान घाट (Govindpuri cremation ground) के अंत्येष्टि स्थल पर श्रमदान किया गया. जिसमें संस्था के सदस्यों की तरफ से श्मशान घाट की साफ सफाई की गई.

निष्काम सेवक जत्था

निष्काम सेवक जत्था टीम ने की सेवा

निष्काम सेवक जत्था (Nishkam Sevak Jatha ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जसमीत सिंह नें बताया कि कोरोना की दूसरी लहर (corona second) के चलते कोविड से मृत शवों का अंतिम संस्कार (Funeral) रीति-रिवाज से करके उनकी टीम सेवा कर रही है. जसमीत सिंह का कहना है कि किसी परिवार के सदस्य की मृत्यु होने के पश्चात उस मृतक का पार्थिव शरीर (dead body) का अंतिम संस्कार अंत्येष्टि स्थल पर एक साफ सुथरे स्थान पर सम्मान और पवित्रता के साथ हो पाए. इसका प्रयास श्मशान घाट के पदाधिकारियों को भी निरंतर करना चाहिए.

सफाई के बाद बदली अंत्येष्टि स्थल की हालत

इस अवसर पर अरविंद सिंह, नरेन्द्र तोमर, जसदीप सिंह, गिन्नी बतरा, राहुल बाबा, मोन्टू छाबडा, ज्ञानी रविन्द्र सिंह, लवली सचदेवा, अंशुल भसीन, गौरव शर्मा, विक्रम जीत सिंह, नवदीप सिंह, हरसिमर सिंह सहित जत्थे के अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण सहयोग रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.