नई दिल्ली : किसान एकता मोर्चा के एक ट्विटर अकाउंट से राकेश टिकैत की गिरफ्तारी की बात कही जाने लगी, देखते ही देखते बॉर्डर पर मौजूद लोगों में अफरातफरी मचने लगी. हालांकि किसान एकता मोर्चा का ये पेज वेरिफाइड नहीं है. वहीं राकेश टिकैत ने भी इस खबर का खंडन किया है और ट्वीट किया.
मेरी गिरफ्तारी की खबरें भ्रामक हैं, मैं गाजीपुर बॉर्डर पर हूं और सब सामान्य है.
वहीं इस मामले पर दिल्ली पुलिस ने भी ट्वीट कर गिरफ्तारी की खबर को गलत बताया है और इस अफवाह को फैलाने वालों पर कार्रवाई की बात कही है. दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया
राकेश टिकैत की गिरफ्तारी की खबर गलत है.अफवाह फैलाने वालों पर कार्यवाही की जाएगी.
उपराज्यपाल से नहीं मिलने दिया गया तो करेंगे दिल्ली कूच : राकेश टिकैत
हालांकि बाद में किसान एकता मोर्चा ने ट्वीट को डिलीट कर दिया है और साफ किया है कि उनके द्वारा जो ट्वीट किया गया था वह गलत है. इस ट्वीट में उन्होंने ईस्ट दिल्ली के डीसीपी को भी टैग किया है. किसान एकता मोर्चा ने ट्वीट किया
राकेश टिकैत सुरक्षित हैं और गिरफ्तारी की जो खबर पोस्ट की गई थी वो झूठ है. अब से सत्यापित समाचार/अपडेट जारी किए जाएंगे
बता दें, किसान नेताओं के प्रतिनिधि मंडल को लेकर दिल्ली पुलिस LG हाउस पहुंची (Farmers reaches lg house) है, जहां किसान नेता उपराज्यपाल अनिल बैजल (LG Anil Baijal) को ज्ञापन सौंपेंगे. इस प्रतिनिधि मंडल में भारतीय किसान यूनियन के महासचिव युद्धवीर सिंह (Yudhveer Singh) समेत कुल 10 नेता शामिल हैं.