नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां मामूली बात पर शराबी पड़ोसी ने पांच साल के बच्चे की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया. बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने शराबी के घर में रखे हुए दस रुपये उठा लिए थे. पुलिस ने शराबी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मेरठ के सरधना के रहने वाले सिम्पे शर्मा और उनका परिवार गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के लाल कुआं इलाके में रह रहे हैं. उसके पड़ोस में उनके ही गांव का एक शख्स राहुल कश्यप भी रह रहा है. बच्चे परिजनों के मुताबिक उनका बच्चा कल शाम खेलते हुए अचानक गायब हो गया. जिसके बाद बच्चे के जगह-जगह तलाशा गया. लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला.
ये भी पढ़ें : असलहे के दम पर बंधक बनाकर फार्म हाउस में हुई लूट की वारदात
बच्चे के गायब होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. फुटेज में आरोपी पड़ोसी बच्चे को खींच कर ले जाता हुआ नजर आया. इसके बाद पुलिस ने पड़ोसी रवि कश्यप को गिरफ्तार कर लिया. उससे सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने बच्चे की हत्या की बात कबूल कर ली. फिर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बच्चे के शव को भी बरामद कर लिया है. इसके बाद बच्चे का परिवार भी सकते में आ गया. बच्चे के परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने बच्चे के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की है. हालांकि पुलिस का कहना है कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप