ETV Bharat / city

गाजियाबाद में पड़ोसी ने दस रुपये के लिए कर दी पांच साल के बच्चे की हत्या - गाजियाबाद में बच्चे की हत्या

यूपी के गाजियाबाद में मामूली बात पर शराबी पड़ोसी ने पांच साल के बच्चे की हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगा दिया. बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपनी मासूमियत में शराबी के घर में रखे हुए दस रुपये उठा लिए थे. पुलिस ने आरोपी शराबी को गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या के मामले में पड़ोसी गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 8:08 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां मामूली बात पर शराबी पड़ोसी ने पांच साल के बच्चे की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया. बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने शराबी के घर में रखे हुए दस रुपये उठा लिए थे. पुलिस ने शराबी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मेरठ के सरधना के रहने वाले सिम्पे शर्मा और उनका परिवार गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के लाल कुआं इलाके में रह रहे हैं. उसके पड़ोस में उनके ही गांव का एक शख्स राहुल कश्यप भी रह रहा है. बच्चे परिजनों के मुताबिक उनका बच्चा कल शाम खेलते हुए अचानक गायब हो गया. जिसके बाद बच्चे के जगह-जगह तलाशा गया. लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला.

हत्या के मामले में पड़ोसी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : असलहे के दम पर बंधक बनाकर फार्म हाउस में हुई लूट की वारदात

बच्चे के गायब होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. फुटेज में आरोपी पड़ोसी बच्चे को खींच कर ले जाता हुआ नजर आया. इसके बाद पुलिस ने पड़ोसी रवि कश्यप को गिरफ्तार कर लिया. उससे सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने बच्चे की हत्या की बात कबूल कर ली. फिर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बच्चे के शव को भी बरामद कर लिया है. इसके बाद बच्चे का परिवार भी सकते में आ गया. बच्चे के परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने बच्चे के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की है. हालांकि पुलिस का कहना है कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां मामूली बात पर शराबी पड़ोसी ने पांच साल के बच्चे की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया. बच्चे का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने शराबी के घर में रखे हुए दस रुपये उठा लिए थे. पुलिस ने शराबी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मेरठ के सरधना के रहने वाले सिम्पे शर्मा और उनका परिवार गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के लाल कुआं इलाके में रह रहे हैं. उसके पड़ोस में उनके ही गांव का एक शख्स राहुल कश्यप भी रह रहा है. बच्चे परिजनों के मुताबिक उनका बच्चा कल शाम खेलते हुए अचानक गायब हो गया. जिसके बाद बच्चे के जगह-जगह तलाशा गया. लेकिन बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला.

हत्या के मामले में पड़ोसी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें : असलहे के दम पर बंधक बनाकर फार्म हाउस में हुई लूट की वारदात

बच्चे के गायब होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए. फुटेज में आरोपी पड़ोसी बच्चे को खींच कर ले जाता हुआ नजर आया. इसके बाद पुलिस ने पड़ोसी रवि कश्यप को गिरफ्तार कर लिया. उससे सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने बच्चे की हत्या की बात कबूल कर ली. फिर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने बच्चे के शव को भी बरामद कर लिया है. इसके बाद बच्चे का परिवार भी सकते में आ गया. बच्चे के परिजनों का आरोप है कि आरोपी ने बच्चे के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या की है. हालांकि पुलिस का कहना है कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.