नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में चिन्हित किए गए 13 हॉटस्पॉट में से मसूरी इलाका भी एक है. इस इलाके से तीन लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद इलाका सील कर दिया गया था. यह तीनों दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज से वापस आए थे. सीलिंग के दौरान इलाके से ड्रोन कैमरे के वीडियो सामने आए हैं.
आवाजाही बंद
मसूरी इलाके पर पुलिस ड्रोन कैमरे से नजर रख रही है. यह इलाका सबसे ज्यादा चिंताजनक वाला है. जैसे ही यहां लोगों में कोरोना संक्रमण होने की खबर आई थी, तभी इस इलाके को सील कर दिया गया था. इसके बाद से इलाके में अभी तक आवाजाही पूरी तरह से बंद है.
लॉकडाउन का सख्ती से पालन
लॉकडाउन का यहां पर सख्ती से पालन हो रहा है. आसमान से ड्रोन कैमरा इस बात को चेक कर रहा है कि कहीं कोई लॉकडाउन का उल्लंघन तो नहीं कर रहा. ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है जो उल्लंघन कर रहे हैं. बता दें कि यह इलाका नेशनल हाईवे 9 से बिलकुल सटा हुआ है.
100 फीसदी सैनिटाइजेशन
इलाके में शत-प्रतिशत सैनिटाइजेशन कराया जा रहा है जिसके लिए दमकल विभाग की गाड़ियों की मदद ली जा रही है.
पूरा इलाका सुनसान नजर आ रहा है. अच्छी बात यही है कि प्रशासन की इस सख्ती की वजह से कोरोना संक्रमण फैलने से रुक गया. नहीं तो जिस तरह से यहां जमातियों में कोरोना पाया गया था उसके बाद चिंता काफी ज्यादा बढ़ गई थी.