नई दिल्ली: कोरोना महामारी के इस दौर में जनता को संक्रमण से बचाने की जद्दोजहद करते हुए पुलिसकर्मी फ्रंटलाइन वर्कर की भूमिका निभा रहे हैं. वे जनता को इस महामारी से बचाने के लिए दिन-रात अपना फर्ज निभा रहे हैं. ऐसे में वह भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं.
ऐसे में गाजियाबाद प्रशासन पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिये प्रयास कर रहा है. इसके लिए मुरादनगर पुलिस स्टेशनों को लगातार सेनेटाइज कराया जा रहा है, जिससे कि यहां मौजूद पुलिसकर्मी और समस्याएं लेकर आने वाले लोग कोरोना संक्रमण से बच सकें.
ये भी पढ़ें- 700 से घटकर 582 मीट्रिक टन रह गई है दिल्ली की ऑक्सीजन जरूरत: सिसोदिया
वार्डों को भी किया जा रहा है सेनेटाइज
ईटीवी भारत को मुरादनगर नगर पालिका परिषद के कर्मचारी नरेश चौधरी ने बताया कि पुलिस स्टेशन में जनता का आना-जाना लगा रहता है. ऐसे में उनको और पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए वह चारों ओर से पुलिस स्टेशन को सेनेटाइज कर रहे हैं.