नई दिल्ली/गाजियाबाद: बुधवार को गाजियाबाद की मेयर आशा शर्मा की अध्यक्षता में निगम मुख्यालय में गाजियाबाद नगर निगम की बोर्ड बैठक आयोजित की गई थी. ये बैठक काफी हंगामेदार रही. सदन में कुछ प्रस्ताव पास हो चुके थे लेकिन पार्षद अधिकारियों के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करने लगे, जिसके बाद नगर आयुक्त समेत तमाम अधिकारी बैठक छोड़ कर बाहर चले गए.
बोर्ड बैठक में हंगामा
अधिकारियों के बाहर निकलने के कुछ देर बाद निगम पार्षदों की मांग पर महापौर आशा शर्मा ने बैठक की तमाम कार्रवाई निरस्त कर दी थी. अब 21 सितंबर को नगर निगम की फिर से बैठक होगी. हालांकि 13 सितंबर और 18 सितंबर को हुई नगर निगम की बोर्ड बैठक में काफी हंगामा हुआा.
कई प्रस्ताव हो सकते हैं पास
जिसको देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि शनिवार को होने बोर्ड बैठक में भी हंगामा हो सकता है. ऐसा पहली बार होगा कि जब एक महीने के भीतर गाजियाबाद नगर निगम की तीन बोर्ड बैठकें होंगी. दूसरी तरफ यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि शनिवार को होने वाली बोर्ड बैठक में सफाई कर्मचारियों की वेतन वृद्धि समेत कई अहम प्रस्ताव सदन में पास हो सकते हैं.