ETV Bharat / city

लोनी: सांसद ने किया कई विकास कार्यों का उद्घाटन, विधायक बोले बनेगी आदर्श विधानसभा - वाटर एटीएम

गाजियाबाद के लोनी में स्थानीय सांसद वीके सिंह और विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कई विकास कार्यों का उद्घाटन किया. साथ ही तीन वाटर एटीएम की भी सौगात लोनी की जनता को दी गई.

MP v k singh
सांसद वीके सिंह
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 11:49 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के लोनी में मुख्य सड़कों पर वर्षों से छाया हुआ अंधेरा मंगलवार को दूर हो गया. मुख्य मार्गों पर लगभग ढाई कऱोड की लागत से स्ट्रीट लाइट और खंभों पर तिरंगे रंग की एलईडी लगने का कार्य पूरा किया गया है. मंगलवार को उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे गाजियाबाद सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने किया. इसके अतिरिक्त 22 लाख की लागत से तीन स्थानों पर वाटर एटीएम का भी उद्घाटन किया गया.

एलईडी लाइट्स लगने से अपराध कम होगा

2 करोड़ 45 लाख से अधिक की राशि से लोनी तिराहा से बन्थला पुल, लोनी तिराहा से राशिद गेट, लोनी तिराहा से शांति नगर गेट और धन्नूराम स्वीट्स से नगरपालिका कार्यालय तक स्ट्रीट लाइट एवं खंभों पर तिरंगा एलईडी लाइट्स लगाकर रौशन किया गया है. उद्घाटन के बाद केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद वीके सिंह ने कहा कि एक समय था जब लोनी में अधिकतर सड़कें अंधेरे में डूबी रहती थी. मुख्य मार्गों पर अंधेरा अपराध को भी बढ़ावा देता था. इससे लोनी की एक नकारात्मक छवि बनती थी.

मिल रहा है सांसद का सहयोग-विधायक

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री वी के सिंह के अथक प्रयास से लोनी के मुख्य मार्गों पर वर्षों से व्याप्त अंधेरे को एक बड़ी धनराशि से स्ट्रीट लाइट्स लगाकर दूर किया गया है. लोनी के सर्वांगीण विकास में लगातार हमें सांसद वीके सिंह जी का सहयोग मिल रहा है.

वाटर एटीएम की सौगात

स्ट्रीट लाइट्स के अतिरिक्त केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने क्षेत्र की जनता को तीन वाटर एटीएम की भी सौगात दी है. खन्ना नगर धन्नू राम स्वीट्स, 2 नम्बर बस स्टैंड, लोनी-गाजियाबाद रोड, लोनी तिराहा पर वाटर एटीएम का उद्घाटन किया गया.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के लोनी में मुख्य सड़कों पर वर्षों से छाया हुआ अंधेरा मंगलवार को दूर हो गया. मुख्य मार्गों पर लगभग ढाई कऱोड की लागत से स्ट्रीट लाइट और खंभों पर तिरंगे रंग की एलईडी लगने का कार्य पूरा किया गया है. मंगलवार को उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे गाजियाबाद सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने किया. इसके अतिरिक्त 22 लाख की लागत से तीन स्थानों पर वाटर एटीएम का भी उद्घाटन किया गया.

एलईडी लाइट्स लगने से अपराध कम होगा

2 करोड़ 45 लाख से अधिक की राशि से लोनी तिराहा से बन्थला पुल, लोनी तिराहा से राशिद गेट, लोनी तिराहा से शांति नगर गेट और धन्नूराम स्वीट्स से नगरपालिका कार्यालय तक स्ट्रीट लाइट एवं खंभों पर तिरंगा एलईडी लाइट्स लगाकर रौशन किया गया है. उद्घाटन के बाद केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद वीके सिंह ने कहा कि एक समय था जब लोनी में अधिकतर सड़कें अंधेरे में डूबी रहती थी. मुख्य मार्गों पर अंधेरा अपराध को भी बढ़ावा देता था. इससे लोनी की एक नकारात्मक छवि बनती थी.

मिल रहा है सांसद का सहयोग-विधायक

विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री वी के सिंह के अथक प्रयास से लोनी के मुख्य मार्गों पर वर्षों से व्याप्त अंधेरे को एक बड़ी धनराशि से स्ट्रीट लाइट्स लगाकर दूर किया गया है. लोनी के सर्वांगीण विकास में लगातार हमें सांसद वीके सिंह जी का सहयोग मिल रहा है.

वाटर एटीएम की सौगात

स्ट्रीट लाइट्स के अतिरिक्त केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने क्षेत्र की जनता को तीन वाटर एटीएम की भी सौगात दी है. खन्ना नगर धन्नू राम स्वीट्स, 2 नम्बर बस स्टैंड, लोनी-गाजियाबाद रोड, लोनी तिराहा पर वाटर एटीएम का उद्घाटन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.