ETV Bharat / city

गाजियाबाद: ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए किया गया मॉक ड्रिल का आयोजन

गाजियाबाद में निरंतर बढ़ रहे आमीक्रोन के बढ़ते खतरे को लेकर तैयारियों को दुरुस्त करने के मद्देनजर मुरादनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मॉक ड्रिल का आयोजन किया.

author img

By

Published : Dec 25, 2021, 1:19 PM IST

ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए किया गया मॉक ड्रिल का आयोजन
ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए किया गया मॉक ड्रिल का आयोजन

नई दिल्ली: जिले में आमीक्रोन के बढ़ते खतरों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया है. गाजियाबाद के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित मुरादनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है.

कोरोना की संभावित तीसरी लहर और आमीक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने 25 दिसंबर रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. तो वहीं दूसरी ओर गाजियाबाद में आमीक्रोन के मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है. जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग अपनी तैयारियां पूरी करने में लगा हुआ है. ऐसे में मुरादनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आमीक्रोन के खतरे को देखते हुए तैयारियों को दुरुस्त करने को लेकर मॉक ड्रिल किया गया है.

ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए किया गया मॉक ड्रिल का आयोजन

ये भी पढ़ें: ओमीक्रोन से निपटने को तैयार है नोएडा जिला अस्पताल, मॉकड्रिल में लगी मुहर



मुरादनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए आज मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है. जिसमें कोरोना से लड़ने के लिए सभी संभव उपाय किए गए है. मरीजों को ज्यादा से ज्यादा भर्ती करने के साथ उनको दी जाने वाली सुविधाओं पर ध्यान दिया गया है. इसके साथ ही यदि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आमीक्रोन के मरीज आते है तो उनको बेहतर तरीके से इलाज मुहैया कराने के साथ ही ऑक्सीजन की सप्लाई में किसी भी तरह की रुकावट न आए इसके लिए ऑक्सीजन प्लांट को सुचारू किया गया है. ऑक्सीजन प्लांट को 50 किलो वाट के जनरेटर से जोड़ा गया ताकि निर्बाध ऑक्सीजन प्राप्त होती रहे. आपातकाल के लिए अस्पताल में लगभग 90 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा इतने ही ऑक्सीजन सिलेंडर तैयार रखे गए हैं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भवतोष शंखधर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य मुरादनगर पर एक बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सीना गुप्ता को भी तैनात किया गया है. ताकि कोरोनावायरस की तीसरी लहर यदि आती है तो बच्चों को विशेषज्ञ चिकित्सक की देखरेख में रखा जा सके. इसके साथ ही उन्होंने बड़ी बारीकी से मॉक ड्रिल के माध्यम से अस्पताल का निरीक्षण किया. इस मौके पर नोडल ऑफिसर डॉ राकेश गुप्ता भी उपस्थित रहे. कोरोना वार्ड के प्रभारी डॉ देवीलाल ने बताया कि हम कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और हमने 50 बेड रिजर्व किए हुए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: जिले में आमीक्रोन के बढ़ते खतरों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर आ गया है. गाजियाबाद के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित मुरादनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है.

कोरोना की संभावित तीसरी लहर और आमीक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने 25 दिसंबर रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. तो वहीं दूसरी ओर गाजियाबाद में आमीक्रोन के मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है. जिला प्रशासन और स्वास्थ विभाग अपनी तैयारियां पूरी करने में लगा हुआ है. ऐसे में मुरादनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आमीक्रोन के खतरे को देखते हुए तैयारियों को दुरुस्त करने को लेकर मॉक ड्रिल किया गया है.

ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को रोकने के लिए किया गया मॉक ड्रिल का आयोजन

ये भी पढ़ें: ओमीक्रोन से निपटने को तैयार है नोएडा जिला अस्पताल, मॉकड्रिल में लगी मुहर



मुरादनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए आज मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है. जिसमें कोरोना से लड़ने के लिए सभी संभव उपाय किए गए है. मरीजों को ज्यादा से ज्यादा भर्ती करने के साथ उनको दी जाने वाली सुविधाओं पर ध्यान दिया गया है. इसके साथ ही यदि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आमीक्रोन के मरीज आते है तो उनको बेहतर तरीके से इलाज मुहैया कराने के साथ ही ऑक्सीजन की सप्लाई में किसी भी तरह की रुकावट न आए इसके लिए ऑक्सीजन प्लांट को सुचारू किया गया है. ऑक्सीजन प्लांट को 50 किलो वाट के जनरेटर से जोड़ा गया ताकि निर्बाध ऑक्सीजन प्राप्त होती रहे. आपातकाल के लिए अस्पताल में लगभग 90 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा इतने ही ऑक्सीजन सिलेंडर तैयार रखे गए हैं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भवतोष शंखधर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य मुरादनगर पर एक बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सीना गुप्ता को भी तैनात किया गया है. ताकि कोरोनावायरस की तीसरी लहर यदि आती है तो बच्चों को विशेषज्ञ चिकित्सक की देखरेख में रखा जा सके. इसके साथ ही उन्होंने बड़ी बारीकी से मॉक ड्रिल के माध्यम से अस्पताल का निरीक्षण किया. इस मौके पर नोडल ऑफिसर डॉ राकेश गुप्ता भी उपस्थित रहे. कोरोना वार्ड के प्रभारी डॉ देवीलाल ने बताया कि हम कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और हमने 50 बेड रिजर्व किए हुए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.