नई दिल्ली/गाजियाबाद: विजयनगर पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं जो खुद को क्राइम ब्रांच में बताकर लोगों से रुपए ऐंठते थे. पुलिस ने पकड़े गए बदमाशों से पुलिस की वर्दी, फर्जी आई कार्ड और अवैध असलहा भी बरामद किया है.
लोगों पर रौब झाड़ वसूलते थे रुपये
पुलिस ने दोनों शातिर बदमाश सुनीत और मुकुल को गिरफ्तार किया हैं. ये दोनों बड़े ही शातिराना अंदाज में लोगों पर अपना रौब झाड़ने के लिए अपने आप को क्राइम ब्रांच का पुलिसवाले बताते थे. पुलिसवाला बताकर लोगों से रुपए भी वसूलने का काम करते थे. विजयनगर निवासी एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने घेराबंदी कर इन बदमाशों को धर दबोचा हैं.
पुलिस की वर्दी और फर्जी आई कार्ड बरामद
दोनों बदमाश खुद को क्राइम ब्रांच का बताकर महिला को धमका रहे थे और उससे जबरन वसूली करना चाहते थे. पुलिस गिरफ्त में आने के बाद इनकी असलियत सामने आई है. पुलिस ने इनके पास से पुलिस की वर्दी, मानवाधिकार और क्राइम ब्रांच का फर्जी आई कार्ड, 32 बोर की पिस्टल और एक तमंचा भी बरामद किया है.
पहले भी जा चुके हैं जेल
आरोपी शातिराना अंदाज में पुलिस वालों की तरह ही पिस्टल लगाकर चलते थे. पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला है कि ये दोनों शातिर अपराधी हैं और पहले भी जेल जा चुके हैं.