नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में संजय नगर के वार्ड नंबर 67 से होटल फॉर्च्यूनर और रईसपुर गांव के मोड़ तक सड़क का निर्माण वेस्ट प्लास्टिक के द्वारा किया गया है. जिसका उद्घाटन महापौर आशा शर्मा के द्वारा किया. इस मौके पर उनके साथ नगर आयुक्त दिनेश चंद्र भी मौजूद रहें.
सड़क का निर्माण अवस्थापना निधि द्वारा स्वीकृत किया गया था. जिसकी लागत लगभग 118 लाख और सड़क की लंबाई 1500 मीटर चौड़ाई 12 मीटर है. जिसमें लगभग 3622 किलोग्राम वेस्ट प्लास्टिक का प्रयोग किया गया है. और नगर निगम की तरफ से गाजियाबाद में पांचवी वेस्ट प्लास्टिक से सड़क बनाई गई है.
लाखों लोगों को मिलेगा फायदा
वेस्ट प्लास्टिक से तैयारियां सड़क से 4 वार्डों को फायदा मिलेगा. जिसमें संजय नगर का वार्ड नंबर 23, गुलधार, रहीसपुर गांव और न्यू फ्रेंड कॉलोनी में आने जाने वाले लाखों लोगों को फायदा मिलेगा. जिसके लिए पार्षद अजय शर्मा ने महापौर आशा शर्मा का धन्यवाद किया.
सड़क की कराई जांच
इस दौरान खुद महापौर आशा शर्मा ने सड़क पर भ्रमण किया सड़क की गुणवत्ता की जांच कराई और अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सड़क निर्माण में कभी भी लापरवाही ना बढ़ती जाए, सड़क जब भी बनाई जाए, वह सामग्री से ही तैयार की जाए ताकि सड़क 10 वर्ष तक बनी रहें.