ETV Bharat / city

प्लास्टिक से तैयार 5वीं सड़क का हुआ उद्घाटन, 3622 KG प्लास्टिक का हुआ यूज - Municipal Commissioner Dinesh Chandra

आज गाजियाबाद की महापौर आशा शर्मा ने वार्ड नंबर 67 संजय नगर में होटल फॉर्च्यूनर से रईसपुर गांव के मोड़ तक वेस्ट प्लास्टिक से तैयार 5वीं सड़क का उदघाटन किया.

Millions of people will benefit from the road made of waste plastic
वेस्ट प्लास्टिक से तैयार सड़क से लाखों लोगों को मिलेगा फायदा
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 5:05 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में संजय नगर के वार्ड नंबर 67 से होटल फॉर्च्यूनर और रईसपुर गांव के मोड़ तक सड़क का निर्माण वेस्ट प्लास्टिक के द्वारा किया गया है. जिसका उद्घाटन महापौर आशा शर्मा के द्वारा किया. इस मौके पर उनके साथ नगर आयुक्त दिनेश चंद्र भी मौजूद रहें.

वेस्ट प्लास्टिक से तैयार सड़क से लाखों लोगों को मिलेगा फायदा

सड़क का निर्माण अवस्थापना निधि द्वारा स्वीकृत किया गया था. जिसकी लागत लगभग 118 लाख और सड़क की लंबाई 1500 मीटर चौड़ाई 12 मीटर है. जिसमें लगभग 3622 किलोग्राम वेस्ट प्लास्टिक का प्रयोग किया गया है. और नगर निगम की तरफ से गाजियाबाद में पांचवी वेस्ट प्लास्टिक से सड़क बनाई गई है.



लाखों लोगों को मिलेगा फायदा

वेस्ट प्लास्टिक से तैयारियां सड़क से 4 वार्डों को फायदा मिलेगा. जिसमें संजय नगर का वार्ड नंबर 23, गुलधार, रहीसपुर गांव और न्यू फ्रेंड कॉलोनी में आने जाने वाले लाखों लोगों को फायदा मिलेगा. जिसके लिए पार्षद अजय शर्मा ने महापौर आशा शर्मा का धन्यवाद किया.


सड़क की कराई जांच

इस दौरान खुद महापौर आशा शर्मा ने सड़क पर भ्रमण किया सड़क की गुणवत्ता की जांच कराई और अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सड़क निर्माण में कभी भी लापरवाही ना बढ़ती जाए, सड़क जब भी बनाई जाए, वह सामग्री से ही तैयार की जाए ताकि सड़क 10 वर्ष तक बनी रहें.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद में संजय नगर के वार्ड नंबर 67 से होटल फॉर्च्यूनर और रईसपुर गांव के मोड़ तक सड़क का निर्माण वेस्ट प्लास्टिक के द्वारा किया गया है. जिसका उद्घाटन महापौर आशा शर्मा के द्वारा किया. इस मौके पर उनके साथ नगर आयुक्त दिनेश चंद्र भी मौजूद रहें.

वेस्ट प्लास्टिक से तैयार सड़क से लाखों लोगों को मिलेगा फायदा

सड़क का निर्माण अवस्थापना निधि द्वारा स्वीकृत किया गया था. जिसकी लागत लगभग 118 लाख और सड़क की लंबाई 1500 मीटर चौड़ाई 12 मीटर है. जिसमें लगभग 3622 किलोग्राम वेस्ट प्लास्टिक का प्रयोग किया गया है. और नगर निगम की तरफ से गाजियाबाद में पांचवी वेस्ट प्लास्टिक से सड़क बनाई गई है.



लाखों लोगों को मिलेगा फायदा

वेस्ट प्लास्टिक से तैयारियां सड़क से 4 वार्डों को फायदा मिलेगा. जिसमें संजय नगर का वार्ड नंबर 23, गुलधार, रहीसपुर गांव और न्यू फ्रेंड कॉलोनी में आने जाने वाले लाखों लोगों को फायदा मिलेगा. जिसके लिए पार्षद अजय शर्मा ने महापौर आशा शर्मा का धन्यवाद किया.


सड़क की कराई जांच

इस दौरान खुद महापौर आशा शर्मा ने सड़क पर भ्रमण किया सड़क की गुणवत्ता की जांच कराई और अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सड़क निर्माण में कभी भी लापरवाही ना बढ़ती जाए, सड़क जब भी बनाई जाए, वह सामग्री से ही तैयार की जाए ताकि सड़क 10 वर्ष तक बनी रहें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.