नई दिल्ली/गाजियाबाद: राम मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट की घोषणा होने के बाद गाजियाबाद के सनातन समाज में काफी खुशी की लहर है. यहां के प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत नारायण गिरी ने कहा कि साल 2025 से पहले भव्य मंदिर तैयार हो जाएगा. उन्होंने ट्रस्ट बनने पर सबको बधाई दी.
महंत नारायण गिरी का कहना है कि श्री राम मंदिर को तीर्थस्थल घोषित किया गया है. राम मंदिर बनते ही सभी लोग भव्य मंदिर के दर्शन करने के लिए जाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा 500 वर्षों से राम मंदिर बनने का सपना था जो साकार होने जा रहा है.
प्राचीन दूधेश्वर मंदिर को मान्यता
प्राचीन दूधेश्वर नाथ मंदिर की भी अपनी मान्यता है. इस मंदिर में प्राचीन काल में रावण ने भी पूजा-अर्चना की थी. यहां के बारे में कहा जाता है कि यहां पर एक गाय प्राचीन काल में आती थी और स्वयं दूध दिया करती थी. यहां भगवान के शिवलिंग भी प्रकट हुई. वहीं पर दूधेश्वर नाथ मंदिर स्थापित है.