नई दिल्ली/गाजियाबाद: मुस्लिम समुदाय का ईद-उल-फितर का त्योहार नजदीक होने के बावजूद मुरादनगर की ईदगाह बस्ती में स्थित ईदगाह के सामने कूड़े का अंबार लगा हुआ है. हालांकि, इस बार ईदगाह में ईद की नमाज नहीं होगी. इसके बावजूद प्रमुख त्योहार पर ईदगाह और वहां पर मौजूद कब्रिस्तान के आसपास लगभग 15 दिन से कूड़े का ढेर लगा होने से स्थानीय निवासियों में नाराजगी है. उनका कहना है कि त्योहार के नजदीक मुरादनगर नगर पालिका परिषद द्वारा ईदगाह के आसपास सफाई ना करने से गंदगी फैली हुई है. इसके साथ ही मुख्य रास्तों पर 15 दिन से गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इस ओर नगर पालिका परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःग्रामीण इलाकों में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पुलिस ने दिया स्वास्थ्य विभाग का साथ
'नगर पालिका के कर्मचारी नहीं करते सुनवाई'
याकूब मलिक ने बताया कि ईदगाह के बराबर में और सामने कब्रिस्तान हैं. ऐसे में जब किसी मृतक को लेकर यहां आते हैं, तो गंदगी और बदबू की वजह से स्थानीय निवासियों और मेहमानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. स्थानीय निवासी ने बताया कि जहां एक और ईद के आसपास ईदगाह के सामने कलियां बखेरी जाती थी, तो वहीं दूसरी ओर इस बार नमाज ना होने के कारण यहां पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है.