नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद के लोनी में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की नींव रखते हुए भूमि पूजन किया गया. बता दें कि लोनी में सांसद के गोद लिए गांव मीरपुर हिंदू में इस प्लांट का भूमि पूजन किया गया है. वहीं प्लांट का निर्माण पूरा होने के बाद लोनी नगर पालिका के कूड़े को डंप करने की समस्या हल हो जाएगी.
प्लांट बनने के बाद पूरे लोनी नगर पालिका क्षेत्र के कूड़े का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण होगा. इस तरह कूड़े से खाद बनाई जाएगी जिसे किसानों को मुफ्त दिए जाने की योजना है. भूमि पूजन के दौरान लोनी के एसडीएम और तमाम अधिकारी मौजूद रहे. एसडीएम खालिद अंजुम का कहना है कि प्लांट के तैयार होने के बाद ग्राम वासियों को उसमें रोजगार भी दिया जाएगा.
ताकि ना हो गाजीपुर जैसा हाल
कूड़े को डंप करने की समस्या लोनी में बढ़ती जा रही थी. इसके चलते यह फैसला लंबे समय से लिया जा रहा था, कि यहां पर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बनाया जाए जिसमें आधुनिक तरीके से खाद तैयार की जा सके. कूड़े का निस्तारण करना काफी जरूरी हो गया था. जहां-तहां कूड़ा डंप करने से कूड़े के ढेर लगने की परेशानी खड़ी हो रही थी. अधिकारियों का कहना है कि कूड़े का ढेर डंप करने की वजह से गाजीपुर के जैसा हाल लोनी में नहीं होने दिया जाना था. इसलिए इस प्लांट को तैयार करने की योजना लंबे समय से थी. जिसका भूमि पूजन आज एक राहत की खबर है.
किसानों को दी जानकारी
बताया जा रहा है कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का शुरू में किसानों ने विरोध किया था. उन्हें लगता था कि कहीं यहां पर डंपिंग ग्राउंड ना बना दिया जाए लेकिन किसानों को समझाया गया कि यह सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट है जहां पर खाद तैयार की जाएगी. कूड़े को निस्तारित कर के ऐसा होगा. यह खाद किसानों को मुफ्त में दी जाएगी जिससे किसानों का फायदा होगा, और साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.