नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कौशांबी पुलिस ने चार बदमाशों सहित एक सुनार को गिरफ्तार किया है. इनमें मुख्य आरोपी की पहचान विजय के रूप में हुई है. विजय अपने साथियों के साथ कई वारदातों को अंजाम दे चुका है.
गर्लफ्रेंडस को करता था गहने गिफ्ट
कौशांबी पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो लूटे गए गहनों को जितेंद्र नाम के सुनार को बेचा करते थे. बताया जा रहा है कि लूट के हिस्से में विजय, सिर्फ सोने के गहने ही अपने पास रखता था. साथ ही आरोपी लूटे गए गहनों को अपनी गर्लफ्रेंडस को गिफ्ट किया करता था.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस गैंग की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली एनसीआर में लूट और चोरी की वारदातों में काफी कमी आएगी. हाईप्रोफाइल लगने वाला विजय और उसके साथियों का ये गैंग लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था.
आरोपी के उपर 27 मामले पहले से दर्ज
पुलिस के मुताबिक आरोपी पर 27 मुकदमें पहले से दर्ज हैं, इसके अलावा उसके साथियों पर भी अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी पहले भी जेल जा चुका है, जहां वह नए साथियों के साथ मिलकर गैंग तैयार किया करता था. मुख्य रूप से इनके टारगेट दिल्ली और आसपास के इलाके होते थे. आरोपियों के पास से अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है.