ETV Bharat / city

गाजियाबाद कोर्ट में 10 फीसदी स्टाफ के साथ शुरू हुआ न्यायिक कार्य

कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. जिसके गाजियाबाद प्रशासन ने जिला कोर्ट को कुछ समय के लिए बंद कर दिया था. जिसके बाद अब फिर से कोर्ट को खोला गया है. जिसमें सिर्फ 10% स्टाफ ही कार्य करेंगें.

Judicial work has started in Ghaziabad court with 10 per cent of the staff
गाजियाबाद कोर्ट
author img

By

Published : May 8, 2020, 3:47 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के कोर्ट में न्यायिक कार्य शुरू हो गया है. गाजियाबाद कोर्ट के वकील नरेश यादव ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए ज्यादातर काम पीडीएफ फाइल के माध्यम से हो रहा है.

गाजियाबाद कोर्ट में न्यायिक कार्य शुरू

जेल में बंद जिन विचाराधीन कैदियों की जमानत पर सुनवाई नहीं हो पा रही थी, उनकी जमानत पर सुनवाई का कार्य शुरू हो रहा है. इसके अलावा अति महत्वपूर्ण न्यायिक कार्यों के लिए कोर्ट खोला गया है.


10 फीसदी स्टाफ करेगा काम

वकील नरेश यादव ने बताया कि आर्डर में कहा गया है कि 10 प्रतिशत स्टाफ के साथ ही कोर्ट के कार्य होंगे. इसीलिए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है और वकीलों के चैंबर पर भी लोग आने शुरू हो गए हैं. मास्क पहने हुए व्यक्ति को ही कोर्ट में प्रवेश दिया जा रहा है. इसके अलावा धीरे धीरे और ज्यादा सामान्य हालात होने की उम्मीद की जा रही है.



कोर्ट में दिखी चहल-पहल

कोर्ट में आज काफी चहल-पहल दिखाई दी. काफी लोगों की आवाजाही भी दिखाई दी. जिसके चलते सोशल डिस्टेंसिंग का लोगों ने ख्याल रखा. जिसके बाद स्पेशल कोर्ट में सुनवाई होने वाले मुलजिमों के परिवारों को उम्मीद है कि उनको जमानत मिल पाएगी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गाजियाबाद के कोर्ट में न्यायिक कार्य शुरू हो गया है. गाजियाबाद कोर्ट के वकील नरेश यादव ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग बनाने के लिए ज्यादातर काम पीडीएफ फाइल के माध्यम से हो रहा है.

गाजियाबाद कोर्ट में न्यायिक कार्य शुरू

जेल में बंद जिन विचाराधीन कैदियों की जमानत पर सुनवाई नहीं हो पा रही थी, उनकी जमानत पर सुनवाई का कार्य शुरू हो रहा है. इसके अलावा अति महत्वपूर्ण न्यायिक कार्यों के लिए कोर्ट खोला गया है.


10 फीसदी स्टाफ करेगा काम

वकील नरेश यादव ने बताया कि आर्डर में कहा गया है कि 10 प्रतिशत स्टाफ के साथ ही कोर्ट के कार्य होंगे. इसीलिए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा है और वकीलों के चैंबर पर भी लोग आने शुरू हो गए हैं. मास्क पहने हुए व्यक्ति को ही कोर्ट में प्रवेश दिया जा रहा है. इसके अलावा धीरे धीरे और ज्यादा सामान्य हालात होने की उम्मीद की जा रही है.



कोर्ट में दिखी चहल-पहल

कोर्ट में आज काफी चहल-पहल दिखाई दी. काफी लोगों की आवाजाही भी दिखाई दी. जिसके चलते सोशल डिस्टेंसिंग का लोगों ने ख्याल रखा. जिसके बाद स्पेशल कोर्ट में सुनवाई होने वाले मुलजिमों के परिवारों को उम्मीद है कि उनको जमानत मिल पाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.