ETV Bharat / city

गाजियाबाद में 'गुड मॉर्निंग' की जगह 'जय हिंद' से होगा अभिवादन

गाजियाबाद की इंदिरापुरम सोसायटी में बदलाव होने जा रहा है. सोसायटी में रहने वाले लोग अब गुड मॉर्निंग और गुड ईवनिंग की जगह जय हिंद बोलना शुरू करेंगे. फ्लैट ओनर फेडरेशन के अध्यक्ष कर्नल त्यागी ने कहा कि इससे देशभक्ति की मिसाल कायम होगी.

Good morning will be greeted by Jai Hind in Ghaziabad
गाजियाबाद में गुड मॉर्निंग की जगह जय हिंद से होगा अभिवादन
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 5:03 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की सोसाइटी में रहने वाले लोगों को 'गुड मॉर्निंग' और 'गुड ईवनिंग' की जगह जय हिंद कहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसके लिए फ्लैट ओनर फेडरेशन ने एक मुहिम चलाने की शुरुआत की है. फेडरेशन के चेयरमैन कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने इंदिरापुरम से इसकी शुरुआत की है.

गाजियाबाद में गुड मॉर्निंग की जगह जय हिंद से होगा अभिवादन
सोसायटी को जागरुक करने के लिए नई जिम्मेदारी

कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने बताया कि इंदिरापुरम फ्लैट ओनर फेडरेशन के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी, उनके साथी अनुज त्यागी को दी गई है. अनुज त्यागी हर सोसायटी में जाकर राष्ट्रीय ध्वज भेंट करेंगे. सोसायटी में रहने वाले लोगो से आरडब्लूए के माध्यम से अपील की जाएगी कि 'गुड मॉर्निंग' और 'गुड इवनिंग' कहने की बजाय जय हिंद कहकर एक दूसरे का अभिवादन करें. जिससे हर सोसायटी में देशभक्ति की मिसाल कायम हो.


ये भी पढ़ें:- गाजियाबाद: रैन बसेरा में महिलाओं के लिए शौचालय की नहीं है व्यवस्था


अब गाजियाबाद बोलेगा जय हिंद

कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी का कहना है कि धीरे-धीरे इस मुहिम को पूरे गाजियाबाद के स्तर पर चलाया जाएगा, जिससे एक दिन ऐसा आए कि सभी लोग अभिवादन करते समय सिर्फ जय हिंद बोलें और राष्ट्र एकता की यह मिसाल गाजियाबाद से पूरे देश में गूंजे. साथ ही राष्ट्रीय ध्वज भी हर बिल्डिंग पर फहराता हुआ दिखाई दे.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद की सोसाइटी में रहने वाले लोगों को 'गुड मॉर्निंग' और 'गुड ईवनिंग' की जगह जय हिंद कहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इसके लिए फ्लैट ओनर फेडरेशन ने एक मुहिम चलाने की शुरुआत की है. फेडरेशन के चेयरमैन कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने इंदिरापुरम से इसकी शुरुआत की है.

गाजियाबाद में गुड मॉर्निंग की जगह जय हिंद से होगा अभिवादन
सोसायटी को जागरुक करने के लिए नई जिम्मेदारी

कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी ने बताया कि इंदिरापुरम फ्लैट ओनर फेडरेशन के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी, उनके साथी अनुज त्यागी को दी गई है. अनुज त्यागी हर सोसायटी में जाकर राष्ट्रीय ध्वज भेंट करेंगे. सोसायटी में रहने वाले लोगो से आरडब्लूए के माध्यम से अपील की जाएगी कि 'गुड मॉर्निंग' और 'गुड इवनिंग' कहने की बजाय जय हिंद कहकर एक दूसरे का अभिवादन करें. जिससे हर सोसायटी में देशभक्ति की मिसाल कायम हो.


ये भी पढ़ें:- गाजियाबाद: रैन बसेरा में महिलाओं के लिए शौचालय की नहीं है व्यवस्था


अब गाजियाबाद बोलेगा जय हिंद

कर्नल तेजेंद्र पाल त्यागी का कहना है कि धीरे-धीरे इस मुहिम को पूरे गाजियाबाद के स्तर पर चलाया जाएगा, जिससे एक दिन ऐसा आए कि सभी लोग अभिवादन करते समय सिर्फ जय हिंद बोलें और राष्ट्र एकता की यह मिसाल गाजियाबाद से पूरे देश में गूंजे. साथ ही राष्ट्रीय ध्वज भी हर बिल्डिंग पर फहराता हुआ दिखाई दे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.