ETV Bharat / city

जानिए गाजियाबाद में चुनाव लड़ रहे किस प्रत्याशी पर कौन-कौन से मुकदमे हैं दर्ज - BJP candidate Nand Kishore Gurjar

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि गाजियाबाद के कितने ऐसे प्रत्याशी हैं, जिन पर मुकदमे दर्ज हैं. हम आपको यह भी बताएंगे कि सवाल पूछने पर ऐसे प्रत्याशी क्या कहते हैं. मुकदमा जिन प्रत्याशियों पर दर्ज है, उसमें बीजेपी के विधायक भी हैं, जो अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहते हैं. वहीं, तीन प्रत्याशी समाजवादी आरएलडी गठबंधन के हैं. एक प्रत्याशी पर तो हत्या और हत्या की कोशिश के अलावा रंगदारी मांगने तक का मुकदमा दर्ज है.

रंगदारी मांगने तक का मुकदमा दर्ज
रंगदारी मांगने तक का मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 9:19 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: चुनाव आयोग की सख्ती के बाद ऐसे प्रत्याशियों के नाम सार्वजनिक हो गए हैं, जिन पर मुकदमे दर्ज हैं. गाजियाबाद में अगर बात करें तो सबसे पहला नाम अमरपाल शर्मा का है. अमरपाल शर्मा साहिबाबाद में समाजवादी पार्टी और आरएलडी के प्रत्याशी हैं. उन पर 10 मुकदमे दर्ज बताए जाते हैं, जिनकी लिस्ट भी हमारे पास है. उन पर धारा 302, 307 और रंगदारी तक के मुकदमे दर्ज हैं. हालांकि, पूछने पर वह खुद को बेकसूर बताते हैं और कहते हैं कि सभी मुकदमे राजनीतिक द्वेष के चलते दर्ज किए गए थे.

वहीं, इस कड़ी में दूसरा नाम भी समाजवादी पार्टी के ही प्रत्याशी का है, जिनका नाम है विशाल वर्मा. यह भी समाजवादी पार्टी और आरएलडी के गाजियाबाद शहर सीट के प्रत्याशी हैं. इनपर पर धमकी देने का मुकदमा दर्ज है. विशाल वर्मा कहना है कि पारिवारिक झगड़े के दौरान उन पर यह मुकदमा दर्ज हुआ था. वहीं, तीसरे प्रत्याशी भी आरएलडी और सपा गठबंधन से आते हैं. नाम है मदन भैया, जिन्हें 90 के दशक में बाहुबली भी कहा जाता था. बाहुबली मदन भैया से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बाहुबली होना कोई गलत नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझ पर दो मुकदमे है, जिसमें से एक में चार्ज फ्रेम नहीं हुए हैं. इन्हीं साहब बाहुबली मदन भैया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी निशाना साधा था.

रंगदारी मांगने तक का मुकदमा दर्ज

इसे भी पढ़ें: अपर्णा यादव के भाजपा में आने पर बोले सुनील शर्मा- उनको भी पता है कि यहां बेटियां सुरक्षित हैं


इस फेहरिस्त में गाजियाबाद के लोनी में बीजेपी प्रत्याशी का भी नाम है. नाम है नंदकिशोर गुर्जर. ये अपने बयानों से सुर्खियों में रहते हैं. उनसे जब पूछा गया कि आप पर कौन-कौन से मुकदमे दर्ज हैं, तो उन्होंने पूरी लिस्ट बता दी.

उन्होंने कहा कि सभी मुकदमें सपा सरकार के दौरान राजनीतिक द्वेष के चलते दर्ज किए गए थे. इसमें से एक मुकदमा तो ऐसा है, जिसमें लड़कियों पर हुए पुलिसिया अत्याचार पर विरोध करने का है. उन्होंने भी कहा कि उन पर जो भी मुकदमे दर्ज किए गए और राजनीतिक रंजिश के चलते किए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली/गाजियाबाद: चुनाव आयोग की सख्ती के बाद ऐसे प्रत्याशियों के नाम सार्वजनिक हो गए हैं, जिन पर मुकदमे दर्ज हैं. गाजियाबाद में अगर बात करें तो सबसे पहला नाम अमरपाल शर्मा का है. अमरपाल शर्मा साहिबाबाद में समाजवादी पार्टी और आरएलडी के प्रत्याशी हैं. उन पर 10 मुकदमे दर्ज बताए जाते हैं, जिनकी लिस्ट भी हमारे पास है. उन पर धारा 302, 307 और रंगदारी तक के मुकदमे दर्ज हैं. हालांकि, पूछने पर वह खुद को बेकसूर बताते हैं और कहते हैं कि सभी मुकदमे राजनीतिक द्वेष के चलते दर्ज किए गए थे.

वहीं, इस कड़ी में दूसरा नाम भी समाजवादी पार्टी के ही प्रत्याशी का है, जिनका नाम है विशाल वर्मा. यह भी समाजवादी पार्टी और आरएलडी के गाजियाबाद शहर सीट के प्रत्याशी हैं. इनपर पर धमकी देने का मुकदमा दर्ज है. विशाल वर्मा कहना है कि पारिवारिक झगड़े के दौरान उन पर यह मुकदमा दर्ज हुआ था. वहीं, तीसरे प्रत्याशी भी आरएलडी और सपा गठबंधन से आते हैं. नाम है मदन भैया, जिन्हें 90 के दशक में बाहुबली भी कहा जाता था. बाहुबली मदन भैया से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि बाहुबली होना कोई गलत नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझ पर दो मुकदमे है, जिसमें से एक में चार्ज फ्रेम नहीं हुए हैं. इन्हीं साहब बाहुबली मदन भैया पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी निशाना साधा था.

रंगदारी मांगने तक का मुकदमा दर्ज

इसे भी पढ़ें: अपर्णा यादव के भाजपा में आने पर बोले सुनील शर्मा- उनको भी पता है कि यहां बेटियां सुरक्षित हैं


इस फेहरिस्त में गाजियाबाद के लोनी में बीजेपी प्रत्याशी का भी नाम है. नाम है नंदकिशोर गुर्जर. ये अपने बयानों से सुर्खियों में रहते हैं. उनसे जब पूछा गया कि आप पर कौन-कौन से मुकदमे दर्ज हैं, तो उन्होंने पूरी लिस्ट बता दी.

उन्होंने कहा कि सभी मुकदमें सपा सरकार के दौरान राजनीतिक द्वेष के चलते दर्ज किए गए थे. इसमें से एक मुकदमा तो ऐसा है, जिसमें लड़कियों पर हुए पुलिसिया अत्याचार पर विरोध करने का है. उन्होंने भी कहा कि उन पर जो भी मुकदमे दर्ज किए गए और राजनीतिक रंजिश के चलते किए गए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.