नई दिल्ली/गाजियाबाद: इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की हड़ताल का असर गाजियाबाद में भी पड़ रहा है. जिले के सभी प्राइवेट डॉक्टर्स ने आज ओपीडी सेवाएं बंद करने का फैसला लिया है. इसकी वजह से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, मरीजों के टेस्ट भी नहीं हो पा रहे हैं.
सरकारी अस्पताल में सेवाएं चालू
भले ही प्राइवेट डॉक्टर ओपीडी सेवाएं नही दे रहे हैं लेकिन सरकारी अस्पताल में सभी तरह की सेवाएं पूरी तरह से बहाल हैं. इसलिए ज्यादातर मरीज सरकारी अस्पतालों की तरफ जा रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारियों का भी कहना है कि किसी भी मरीज को कोई भी समस्या नहीं होने दी जाएगी.