नई दिल्ली/गाजियाबादः मार्केट में इम्यूनिटी बढ़ाने वाले फलों के दाम कोरोना काल में दोगुने से ज्यादा हो गए हैं. साहिबाबाद थोक सब्जी मंडी में नींबू के दाम करीब 120 से 130 रुपये किलो तक पहुंच गए हैं. रिटेल में नींबू 160 रुपये किलो तक बिक रहा है. पिछले साल की तुलना करें, तो नींबू के दाम 40 से 50 रुपये किलो हुआ करते थे. कोरोना काल में डिमांड बढ़ने से नींबू के दाम 3 गुना हो गए हैं.
जमाखोरी हो सकती है वजह
कोरोना काल में आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों को महंगे फल खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. ऐसा लगता है जमाखोरी करने वाले लोग मजबूरी को अवसर में तब्दील करने में जुटे हुए हैं. विक्रेता खुद बता रहे हैं कि सप्लाई कम होने के पीछे एक कारण जमाखोरी भी हो सकता है.