ETV Bharat / city

बीमा के पैसे के लिए पत्नी को मारने की दी सुपारी, लेकिन किलर ने नहीं की हत्या - बीमा क्लेम

भारत में शादी के बंधन को सबसे पवित्र बंधन माना जाता है. कहा जाता है पति-पत्नी दो पहिए की तरह होते हैं. दोनों की साझेदारी से जीवन चलता है, लेकिन गाजियाबाद में एक कलयुगी पति ने बीमे की रकम के लालच में शादी के पवित्र रिश्ते को कलंकित किया है.

a-husband-plans-to-kill-wife.
पति ने दी पत्नी को मारने की सुपारी
author img

By

Published : Feb 27, 2021, 9:21 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: पैसे की चाहत होना अच्छी बात है, लेकिन जब पैसे की चाहत में कई लोग अपनों का खून बहाने में संकोच नहीं करते. ऐसा ही एक मामला दिल्ली NCR से सामने आया है. जहां बीमे की रकम पान के लिए एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या की सुपारी दे डाली.

देखिए रिपोर्ट.

उल्टी पड़ी बाजी

गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में अजय यादव नाम शख्स ने अपनी पत्नी को मारने का प्लान बनाया. वजह बनी बीमे की रकम. पुलिस की मानें तो आरोपी ने पहले पत्नी का बीमा करवाया और फिर उसकी मर्डर की साजिश रच डाली. पुलिस के मुताबिक, आरोपी अजय यादव ने एक सुपारी किलर को हायर किया, जिसको अजय की पत्नी को ऐसे मारना था कि वो एक्सीडेंट लगे और अजय को बीमा के पैसे मिल जाएं. सब कुछ प्लान के मुताबिक चला. जैसे ही सुपारी किलर अजय की पत्नी को मारने पहुंचा, मामले में ट्विस्ट आ गया.

नहीं मार सका सुपारी किलर

पुलिस की मानें तो सुपारी किलर ने आरोपी की पत्नी की गोद में बच्चा देखने के बाद अपना इरादा बदल दिया और आरोपी की पत्नी को नहीं मार पाया. पुलिस का कहना है कि 4 साल के बच्चे को देखकर किलर का दिल पसीज गया और वह महिला की हत्या नहीं कर सका.

पढ़ें-4 पार्षदों ने लगाया विधायकी का चौका तो आया उपचुनाव का मौका

आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की मानें तो सुपारी किलर यहीं नहीं रुका और उसने आरोपी की पत्नी को सारी सच्चाई बता दी. इसके बाद आरोपी की पत्नी सीधे पुलिस के पास जा पहुंची और पूरी कहानी बताई. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद FIR दर्ज कर लिया है. आरोपी अजय यादव और उसके एक साधी की गिराफ्तारी भी हो गई है. मामले में सुपारी किलर की गवाही काफी अहम मानी जा रही है.

पढ़ें-MCD उपचुनाव 2022 का ट्रेलर, बताएगा दिल्ली किसकी !

नई दिल्ली/गाजियाबाद: पैसे की चाहत होना अच्छी बात है, लेकिन जब पैसे की चाहत में कई लोग अपनों का खून बहाने में संकोच नहीं करते. ऐसा ही एक मामला दिल्ली NCR से सामने आया है. जहां बीमे की रकम पान के लिए एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या की सुपारी दे डाली.

देखिए रिपोर्ट.

उल्टी पड़ी बाजी

गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र में अजय यादव नाम शख्स ने अपनी पत्नी को मारने का प्लान बनाया. वजह बनी बीमे की रकम. पुलिस की मानें तो आरोपी ने पहले पत्नी का बीमा करवाया और फिर उसकी मर्डर की साजिश रच डाली. पुलिस के मुताबिक, आरोपी अजय यादव ने एक सुपारी किलर को हायर किया, जिसको अजय की पत्नी को ऐसे मारना था कि वो एक्सीडेंट लगे और अजय को बीमा के पैसे मिल जाएं. सब कुछ प्लान के मुताबिक चला. जैसे ही सुपारी किलर अजय की पत्नी को मारने पहुंचा, मामले में ट्विस्ट आ गया.

नहीं मार सका सुपारी किलर

पुलिस की मानें तो सुपारी किलर ने आरोपी की पत्नी की गोद में बच्चा देखने के बाद अपना इरादा बदल दिया और आरोपी की पत्नी को नहीं मार पाया. पुलिस का कहना है कि 4 साल के बच्चे को देखकर किलर का दिल पसीज गया और वह महिला की हत्या नहीं कर सका.

पढ़ें-4 पार्षदों ने लगाया विधायकी का चौका तो आया उपचुनाव का मौका

आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की मानें तो सुपारी किलर यहीं नहीं रुका और उसने आरोपी की पत्नी को सारी सच्चाई बता दी. इसके बाद आरोपी की पत्नी सीधे पुलिस के पास जा पहुंची और पूरी कहानी बताई. पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद FIR दर्ज कर लिया है. आरोपी अजय यादव और उसके एक साधी की गिराफ्तारी भी हो गई है. मामले में सुपारी किलर की गवाही काफी अहम मानी जा रही है.

पढ़ें-MCD उपचुनाव 2022 का ट्रेलर, बताएगा दिल्ली किसकी !

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.