नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मुरादनगर कस्बे के एक श्मशान घाट में लेंटर गिरने की वजह से मलबे में दबकर 25 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए. इसको लेकर राजनीतिक गलियारों समेत देश की कई बड़ी हस्तियों ने शोक जताया है. आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी इसको लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि
-
मुरादनगर की घटना बहुत ही दुःखद घटना है, ईश्वर मृतकों के परिवार को ये अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। बड़ा सवाल ये है की कुछ दिन पहले श्मशान में जो लेंटर डाला गया उसमें योगी सरकार के तंत्र ने कितनी दलाली खाई? इसलिए में बार-बार कहता हूँ के ये श्मशान में दलाली खाने वाली सरकार है।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) January 3, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मुरादनगर की घटना बहुत ही दुःखद घटना है, ईश्वर मृतकों के परिवार को ये अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। बड़ा सवाल ये है की कुछ दिन पहले श्मशान में जो लेंटर डाला गया उसमें योगी सरकार के तंत्र ने कितनी दलाली खाई? इसलिए में बार-बार कहता हूँ के ये श्मशान में दलाली खाने वाली सरकार है।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) January 3, 2021मुरादनगर की घटना बहुत ही दुःखद घटना है, ईश्वर मृतकों के परिवार को ये अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करे। बड़ा सवाल ये है की कुछ दिन पहले श्मशान में जो लेंटर डाला गया उसमें योगी सरकार के तंत्र ने कितनी दलाली खाई? इसलिए में बार-बार कहता हूँ के ये श्मशान में दलाली खाने वाली सरकार है।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) January 3, 2021
मुरादनगर की घटना बहुत ही दुःखद घटना है, ईश्वर मृतकों के परिवार को ये अपार दुख सहने की शक्ति प्रदान करे.बड़ा सवाल ये है कि कुछ दिन पहले श्मशान में जो लेंटर डाला गया उसमें योगी सरकार के तंत्र ने कितनी दलाली खाई? इसलिए में बार-बार कहता हूँ के ये श्मशान में दलाली खाने वाली सरकार है.
बता दें कि संजय सिंह लगातार उत्तर प्रदेश सरकार पर किसी न किसी मुद्दे को लेकर हमलावर रहते हैं. उन्होंने एक बार फिर राज्य सरकार पर श्मशान में दलाली खाने का आरोप लगाया है.