नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली के बाद गाजियाबाद में भी अब पुराने वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य होगा. आरटीओ कार्यालय ने इस पर कार्य करना शुरू कर दिया है.
दिल्ली में पहले से ही यह नियम लागू है. अब उत्तर प्रदेश में भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगे वाहन नजर आएंगे. इस बारे में जानकारी देते हुए एआरटीओ (प्रशासन) विश्वजीत प्रताप सिंह ने बताया कि दिल्ली के बाद उत्तर प्रदेश में सभी वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है.
कंपनियों को किया गया अधिकृत
एआरटीओ के मुताबिक ये नंबर प्लेट बनाये जाने के लिए कुछ कंपनियों को अधिकृत किया गया है. हर वाहन निर्माता कंपनी ने पहले से ही इन कंपनियों में से एक कम्पनी को चुना हुआ है. जिसके माध्यम से सभी डीलर्स अधिकृत कंपनियों के द्वारा बनाई गई हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट वाहनों पर लगाई जाएंगी और इसका जिम्मा वाहनों के स्थानीय डीलर्स सौंपा गया है.
वाहन रहेंगे सुरक्षित
एआरटीओ के मुताबिक संभागीय परिवहन विभाग द्वारा बकायदा डीलर्स को एक ट्रेनिंग भी दी गई है, जिसके जरिये डीलर्स को बताया गया है कि किस तरह से वह पोर्टल का इस्तेमाल करेंगे और अपने सभी नए और पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाएंगे. विभाग का मानना है कि हाई सिक्योरिटी प्लेट लगने के बाद वाहन पूरी तरह सुरक्षित होगा और यदि वह चोरी भी हो गया तो वह जल्द से जल्द पहचाना जा सकेगा.