नई दिल्ली/गाजियाबादः योगी सरकार ने पूरे उत्तर प्रदेश में शनिवार शाम 8:00 बजे से सोमवार सुबह 7:00 बजे तक लगभग 35 घंटे के लॉकडाउन की घोषणा की है. जिसको लेकर आज जनपद गाजियाबाद के छोटे क्षेत्रों में कैसा है माहौल, वहां पर लॉकडाउन का पालन हो रहा है या नहीं, इसी का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम मुरादनगर कस्बे पहुंची. देखिए ग्राउंड जीरो से यह रिपोर्ट.
ईटीवी भारत की टीम मुरादनगर कस्बे के मुख्य बाजार पहुंची. जहां पर अक्सर आम दिनों में काफी भीड़ होती थी. आसपास के गांवों से ग्राहक खरीदारी करने के लिए आते थे. इसके साथ ही इन दिनों में रमजानों की भी बाजार में खरीदारी होती थी. वहां पर आज लॉकडाउन के मद्देनजर सन्नाटा पसरा हुआ है.
यह भी पढ़ेंः-वीकेंड कर्फ्यू के बीच दिल्ली पुलिस ने पेश की मिसाल, चालान भी काटे और मदद भी की
योगी सरकार को दिया धन्यवाद
ईटीवी भारत को जूते की दुकान चलाने वाले व्यापारी अमित गोयल ने बताया कि वह योगी सरकार के लॉकडाउन के फैसले से काफी खुश हैं. इसके लिए वह योगी सरकार को धन्यवाद देना चाहते हैं. क्योंकि उन्होंने कोरोना महामारी को रोकने के लिए यह काम किया है. इसीलिए जान है तो जहान है.