नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में ईद से पहले बकरा चोरी होने की वारदात सामने आई है. मामला विजय नगर इलाके का है. यहां पर वार्ड 48 के निगम पार्षद मोहम्मद आसिफ खान के घर के बाहर बंधे हुए बकरे को चोरी कर लिया गया. बाइक सवार 2 चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई.
बकरा चोरी करके ले जाते हुए सीसीटीवी में चोरों को साफ तौर पर देखा जा सकता है. इलाके के एक अन्य सीसीटीवी में भी चोर, बाइक पर बकरा ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. मोहम्मद आसिफ खान इस बकरे को बकरीद के लिए खरीद कर लाए थे. मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है, और सीसीटीवी भी पुलिस को दे दिया गया है.
योजना के तहत आए चोर
दोनों चोरों की करतूत से साफ है कि वो योजना के तहत मौके पर पहुंचे थे. जिस जगह से बकरा चोरी किया गया, वहां पर दो बकरे बंधे हुए थे, लेकिन दूसरे बकरे को उन्होंने हाथ नहीं लगाया क्योंकि दूसरा बकरा थोड़ा बड़ा था. जिस बकरे को चोर बाइक पर ले जा सकते थे, उसी बकरे को लेकर मौके से फरार हुए.
सीसीटीवी के आधार पर बाइक के नंबर को पहचानने की कोशिश में पुलिस लगी है और दावा कर रही है कि जल्द चोरों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
पशुओं को भी नहीं छोड़ रहे चोर
गाजियाबाद में क्राइम इतना बढ़ रहा है कि चोरों के निशाने पर इंसानों के अलावा जानवर भी आ गए हैं. अभी हाल ही में भी सामने आया था कि शालीमार गार्डन इलाके से भैंस गायब हो गई थीं, जिसके मालिक ने चोरी का आरोप लगाया था. मतलब साफ है कि हर तरह का क्राइम गाजियाबाद के लोगों को परेशान कर रहा है और पुलिस कुछ भी कर पाने में नाकाम साबित हो रही है.