नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के डासना पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा जितेंद्र गौतम को शनिवार काे एसएसपी के आदेश पर गिरफ्तार कर लिया गया. जिन हाथाें में बदमाशाें के लिए हथकड़ी हाेती थी वही हथकड़ी उनकी कलाई पर बंधी थी. आखिर दाराेगा ने किया क्या था जा उसे जेल जाना पड़ा.
कहानी शुरू हाेती है गुरुवार से. दरअसल दाराेगा जी नाच गाने के शाैकीन थे. दाराेगा थे ताे किसी काे कह देते वे उनके लिए खाने पीने के साथ बार बाला का इंतजाम कर देता. गुरुवार काे भी ऐसा ही हुआ. मुर्गा और डांस पार्टी की व्यवस्था करने का दाराेमदार एक व्यक्ति (जाे अब मामले का शिकयतकर्ता है) काे दिया गया. उसने मसूरी के एक फ्लैट में फूल व्यवस्था कर दी. पार्टी में दाे महिला डांसर काे भी बुलाया गया. दाराेगा जी भी दाे साथियाें के साथ पहुंचे. खाने पीने के बाद गाैतम बहकने लगे.
ये भी पढ़ें : गाजियाबादः दिवाली की रात बुजुर्ग दंपती की बेरहमी से हत्या
उनकी हरकत से परेशान हाेकर एक डांसर organiser के साथ फ्लैट से बाहर आ गई. उसे पूरी बात बतायी. वह दाराेगा से आपत्ति जताने गया. आरोप है कि इसके बाद दरोगा और उनके दोनों साथियों ने पीड़ित की पिटाई कर दी. जिसके बाद पीड़ित मौके से भाग निकला. बाद में दरोगा ने दो अन्य युवकों को भेजा, उनके द्वारा भी पीड़ित की पिटाई की गई. यही नहीं पीड़ित के परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई. इस दौरान महिला डांसर भी मौके से भागने में कामयाब हुई. पीड़ित ने इसकी शिकायत एसएसपी से की.
ये भी पढ़ेंः राह चलते बदमाशों ने की झपटमारी, उड़ा ले गए सोने की चेन
जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया. मुकदमा दरोगा जितेंद्र गौतम और उनके चार साथियों पर दर्ज किया गया. शनिवार काे जितेंद्र गौतम काे गिरफ्तार कर लिया गया. अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी दरोगा शराब का शौकीन है. इससे पहले भी वह शराब को लेकर चर्चाओं में रह चुका है. मामले में विभागीय स्तर पर भी जांच के आदेश दिए गए हैं. सवाल यह है कि क्या पीड़ित बार बालाओं से बात करके पुलिस इस मामले में बदसलूकी की धाराओं को भी जाेड़ेगी या नहीं, क्योंकि फिलहाल जो धाराएं लगाई गई है उसमें धारा 147, 323 और 506 शामिल है.