नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद के कविनगर इलाके में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. तेज रफ्तार लग्जरी गाड़ी अचानक डिवाइडर से टकराई और पलट गई. गाड़ी में चार लोग मौजूद थे, जिनमें से 3 लोग घायल हो गए हैं.
गाड़ी की स्पीड थी काफी ज्यादा
हापुड़ चुंगी की तरफ से आ रही गाड़ी की रफ्तार काफी ज्यादा बताई जा रही है. लोगों ने तेज आवाज सुनी और सामने देखा तो गाड़ी डिवाइडर से चढ़कर पलट गई थी. इसके बाद मौके पर जाम लग गया.
स्थानीय लोगों ने की मदद
गाड़ी में चार लोग मौजूद थे, जिनमें एक महिला भी शामिल थी. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया और पास के सर्वोदय अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी को रोड से हटाया, गाड़ी के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए थे. गाड़ी को हटाने के लिए क्रेन को बुलवाना पड़ा. जिससे जाम खुल पाया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ड्राइवर की मेडिकल जांच कराई जाएगी. ओवरस्पीड का मामला भी दर्ज किया जाएगा.