ETV Bharat / city

गाजियाबाद: अब फोन पर भी दर्ज होगी शिकायत - गाजियाबाद SSP ने CUG मोबाइल नंबर

गाजियाबाद जिले के SSP ने जनता को शिकायत करने में सहूलियत देने के लिए नया CUG मोबाइल नंबर जारी किया है, जिसमें स्थानीय स्तर पर लोगों को अपनी समस्याएं पुलिस तक पहुंचाने के लिए अब थाने का दरवाजा खटखटाने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

gaziabad-police-released-cug-number-for-complaint
SSP कलानिधि नैथानी
author img

By

Published : Feb 12, 2021, 2:57 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के SSP कलानिधि नैथानी जिले में क्राइम कम करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने जनता के हित में एक बड़ा कदम उठाया गया है. इसमें स्थानीय स्तर पर लोगों को अपनी समस्याएं पुलिस तक पहुंचाने के लिए अब थाने का दरवाजा खटखटाने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

अब फरियादी को नहीं काटने होंगे थाने के चक्कर
फोन रिसीव करने के लिए बाध्य रहेगी पुलिस
SSP कलानिधि नैथानी के मुताबिक, सभी चौकी प्रभारियों को CUG मोबाइल नंबर उपलब्ध करा दिए गए हैं. सभी चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि इन मोबाइल नंबर पर आने वाले हर फोन को रिसीव करना कंपलसरी होगा. लोग सीधे इन फोन नंबर्स पर अपने स्थानीय चौकी इंचार्ज को अपनी समस्या बता सकते हैं. इसका निस्तारण तुरंत किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. लोगों की समस्या नहीं सुनने पर चौकी इंचार्ज की जवाबदेही खुद एसएसपी तय करेंगे.
gaziabad police released cug number
गाजियाबाद SSP ने जारी किया CUG मोबाइल नंबर
gaziabad police released cug number
गाजियाबाद SSP ने जारी किया CUG मोबाइल नंबर
चौकी का नंबर बदलने का झंझट खत्म
CUG नंबर का फायदा ये भी होगा कि अगर चौकी इंचार्ज का ट्रांसफर हो जाता है, तो लोगों को नए चौकी इंचार्ज का फोन नंबर लेने की जरूरत नहीं होगी. तत्काल प्रभाव से पुराना सीयूजी नंबर नए चौकी इंचार्ज के पास चला जाएगा. इससे बार-बार चौकी का फोन नंबर बदलने की समस्या से भी लोगों को निजात मिलेगा. नए सीयूजी नंबर की लिस्ट भी सभी जगह चस्पा करके लोगों को जानकारी दी जा रही है.
gaziabad police released cug number
गाजियाबाद SSP ने जारी किया CUG मोबाइल नंबर

नई दिल्ली/गाजियाबाद: जिले के SSP कलानिधि नैथानी जिले में क्राइम कम करने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में उन्होंने जनता के हित में एक बड़ा कदम उठाया गया है. इसमें स्थानीय स्तर पर लोगों को अपनी समस्याएं पुलिस तक पहुंचाने के लिए अब थाने का दरवाजा खटखटाने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

अब फरियादी को नहीं काटने होंगे थाने के चक्कर
फोन रिसीव करने के लिए बाध्य रहेगी पुलिस
SSP कलानिधि नैथानी के मुताबिक, सभी चौकी प्रभारियों को CUG मोबाइल नंबर उपलब्ध करा दिए गए हैं. सभी चौकी प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि इन मोबाइल नंबर पर आने वाले हर फोन को रिसीव करना कंपलसरी होगा. लोग सीधे इन फोन नंबर्स पर अपने स्थानीय चौकी इंचार्ज को अपनी समस्या बता सकते हैं. इसका निस्तारण तुरंत किए जाने के निर्देश दिए गए हैं. लोगों की समस्या नहीं सुनने पर चौकी इंचार्ज की जवाबदेही खुद एसएसपी तय करेंगे.
gaziabad police released cug number
गाजियाबाद SSP ने जारी किया CUG मोबाइल नंबर
gaziabad police released cug number
गाजियाबाद SSP ने जारी किया CUG मोबाइल नंबर
चौकी का नंबर बदलने का झंझट खत्म
CUG नंबर का फायदा ये भी होगा कि अगर चौकी इंचार्ज का ट्रांसफर हो जाता है, तो लोगों को नए चौकी इंचार्ज का फोन नंबर लेने की जरूरत नहीं होगी. तत्काल प्रभाव से पुराना सीयूजी नंबर नए चौकी इंचार्ज के पास चला जाएगा. इससे बार-बार चौकी का फोन नंबर बदलने की समस्या से भी लोगों को निजात मिलेगा. नए सीयूजी नंबर की लिस्ट भी सभी जगह चस्पा करके लोगों को जानकारी दी जा रही है.
gaziabad police released cug number
गाजियाबाद SSP ने जारी किया CUG मोबाइल नंबर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.