नई दिल्ली/ गाजियाबाद: अयोध्या फैसले को लेकर गाजियाबाद में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. शहर के विभिन्न हिस्सों, खासकर संवेदनशील इलाकों में पुलिस ने पैदल मार्च किया.
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शांति बनाए रखें और कोई ऐसी प्रतिक्रिया व्यक्त न करें जिससे माहौल खराब हो.
निकाला पैदल मार्च
साहिबाबाद के शहीद नगर, शालीमार गार्डन, पप्पू कॉलोनी आदि इलाकों में पुलिस ने पैदल मार्च निकाला. इसमें डीएसपी डॉ राकेश मिश्र और मजिस्ट्रेट मौजूद रहे. इसमें क्विक रिस्पॉन्स टीम और अतिरिक्त पुलिस बल भी शामिल रहा.
'होगी सख्त कार्रवाई'
डीएसपी डॉ राकेश मिश्र ने कहा कि सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. बारीकी से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि माहौल को बिगाड़ने की जरा भी कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.