ETV Bharat / city

दाढ़ी काटे जाने वाले वीडियो पर पुलिस की कार्रवाई, दो अन्य आरोपी गिरफ्तार - गाजियाबाद बुजुर्ग व्यक्ति को मारा

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बुजुर्ग व्यक्ति की दाढ़ी काटे जाने वाले वीडियों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक ये मामला तंत्र-मंत्र व जादू-टोने से जुड़ा हुआ है.

ghaziabad beating elder person case
गाजियाबाद बुजुर्ग व्यक्ति को मारने के मामले में दो गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 2:54 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: सोशल मीडिया पर वायरल हुए बुजुर्ग व्यक्ति की दाढ़ी काटे जाने के मामले में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली है. पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग का नाम अब्दुल समद है, जो ताबीज बनाने का काम करता है. इस मामले में पूर्व में पकड़े गए आरोपी का नाम परवेश गुर्जर है, जिसके साथ मिलकर कल्लू, पोली, आरिफ और आदिल के अलावा मुशाहिद ने बुजुर्ग की पिटाई की थी और दाढ़ी काट दी थी. मामला तंत्र-मंत्र और जादू-टोने से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. अभी भी मामले में दो आरोपी फरार चल रहे हैं.

अब्दुल समद के ताबीज का हुआ उल्टा असर

पुलिस जांच में सामने आया कि बुजुर्ग अब्दुल समद ने परवेश के परिवार के लिए ताबीज बनाया था, लेकिन ताबीज का असर उल्टा हो गया था. अब्दुल समद का दावा था कि उसने तंत्र-मंत्र व जादू-टोना करके ताबीज को इस तरह से तैयार किया है, जिससे सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी. बुजुर्ग अब्दुल समद मूल रूप से बुलंदशहर के रहने वाले हैं, लेकिन पांच तारीख को, जब वह लोनी बॉर्डर आया था, तब मुख्य आरोपी परवेश गुर्जर के घर गया था. उस समय अन्य लड़के भी उसके घर में मौजूद थे, जिन्होंने अब्दुल समद के साथ मारपीट की और उसकी दाढ़ी काट दी थी. घटना का वीडियो सोमवार को वायरल हुआ था, जिसके बाद मामले में राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई थी. सोशल मीडिया पर भी मामला काफी ज्यादा गर्म हो गया था.

गाजियाबाद बुजुर्ग व्यक्ति को मारने के मामले में दो गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: संजय सिंह बोले- भाजपा राम मंदिर निर्माण में घोटाले का मुद्दा क्यों नहीं उठा रही ?


धाराओं में की गई वृद्धि

जानकारी के मुताबिक मामले में अतिरिक्त धाराएं भी बढ़ाई गई हैं. पुलिस का दावा है कि सभी आरोपियों पर सख्त वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल, मामले में कल्लू और आदिल फरार चल रहे है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: सोशल मीडिया पर वायरल हुए बुजुर्ग व्यक्ति की दाढ़ी काटे जाने के मामले में पुलिस ने दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी कर ली है. पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग का नाम अब्दुल समद है, जो ताबीज बनाने का काम करता है. इस मामले में पूर्व में पकड़े गए आरोपी का नाम परवेश गुर्जर है, जिसके साथ मिलकर कल्लू, पोली, आरिफ और आदिल के अलावा मुशाहिद ने बुजुर्ग की पिटाई की थी और दाढ़ी काट दी थी. मामला तंत्र-मंत्र और जादू-टोने से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. अभी भी मामले में दो आरोपी फरार चल रहे हैं.

अब्दुल समद के ताबीज का हुआ उल्टा असर

पुलिस जांच में सामने आया कि बुजुर्ग अब्दुल समद ने परवेश के परिवार के लिए ताबीज बनाया था, लेकिन ताबीज का असर उल्टा हो गया था. अब्दुल समद का दावा था कि उसने तंत्र-मंत्र व जादू-टोना करके ताबीज को इस तरह से तैयार किया है, जिससे सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी. बुजुर्ग अब्दुल समद मूल रूप से बुलंदशहर के रहने वाले हैं, लेकिन पांच तारीख को, जब वह लोनी बॉर्डर आया था, तब मुख्य आरोपी परवेश गुर्जर के घर गया था. उस समय अन्य लड़के भी उसके घर में मौजूद थे, जिन्होंने अब्दुल समद के साथ मारपीट की और उसकी दाढ़ी काट दी थी. घटना का वीडियो सोमवार को वायरल हुआ था, जिसके बाद मामले में राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो गई थी. सोशल मीडिया पर भी मामला काफी ज्यादा गर्म हो गया था.

गाजियाबाद बुजुर्ग व्यक्ति को मारने के मामले में दो गिरफ्तार

ये भी पढ़ें: संजय सिंह बोले- भाजपा राम मंदिर निर्माण में घोटाले का मुद्दा क्यों नहीं उठा रही ?


धाराओं में की गई वृद्धि

जानकारी के मुताबिक मामले में अतिरिक्त धाराएं भी बढ़ाई गई हैं. पुलिस का दावा है कि सभी आरोपियों पर सख्त वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल, मामले में कल्लू और आदिल फरार चल रहे है, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.