नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में चुनाव से पहले नशे की तस्करी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस ने मिलकर भारी मात्रा में नशे का सामान बरामद किया है. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों जिस तरह से नशे के सामान की तस्करी करते थे उसे देख कर पुलिस भी हैरान है.
मामला गाजियाबाद के कविनगर इलाके से सामने आया है, जहां पर पुलिस ने राजेश, वीर सिंह और उमेश नाम के तीन आरोपियों को पकड़ा है. तीनों गाजियाबाद और अलीगढ़ के रहने वाले हैं. इनके कब्जे से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है. ये अपराधी नशे के सामान की सप्लाई एनसीआर में करते थे. नोएडा पुलिस के मुताबिक ये बदमाश पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक गैरेज में अपनी गाड़ी को मॉडिफाई करवाया था. गाड़ी के पिछले हिस्से में यह नशे के सामान को उस जगह पर रखते थे जहां पर मॉडिफाई करके एक बॉक्स बनवाया गया था.
हैरानी की बात यह है कि तीनों ने कबूल किया है कि नशे के सामान को ऑन डिमांड सप्लाई कर रहे थे. एक तरफ चुनाव को लेकर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था का दावा किया जा रहा है, तो वहीं नशे के सामान की सप्लाई होने की बात सामने आने के बाद अब सवाल उठता है कि क्या नशा तस्करों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रह गया है. पुलिस के लिए नशे के इन सौदागरों के सरगना तक पहुंचना बेहद जरूरी है. हालांकि पुलिस का दावा है कि इस मामले में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप