ETV Bharat / city

गाजियाबाद: युवक को गोली मारने वाले हमलावर अरेस्ट, हथियार बरामद - सिद्ध बाबा मंदिर

जमीनी रंजिश के मामले में युवक को गोली मारने वाले तीन हमलावरों को ट्रोनिका सिटी पुलिस ने मंगलवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इनके पास से पिस्टल, तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की है.

Three attackers arrest
तीन हमलावर अरेस्ट, Three attackers arrest
author img

By

Published : Dec 25, 2019, 8:07 PM IST

Updated : Dec 25, 2019, 8:31 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद. जमीनी रंजिश के चलते युवक को गोली मारने वाले तीन हमलावरों को लोनी स्थित ट्रोनिका सिटी पुलिस ने मंगलवार की रात सिद्ध बाबा मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि 13 दिसंबर को हमलावरों ने युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद तीनों हमलावर फरार चल रहे थे. वहीं, पुलिस के अुनसार मामले में पकड़े गए तीनों आरोपियों की पहचान सोनू पठान, अनिल और पप्पू के नाम से की गई है.

तीन हमलावर अरेस्ट


युवक को गोली मार हो गए थे फरार


ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के राम पार्क स्थित बंसल चौक पर 13 दिसंबर को तीन हमलावरों ने मिलकर प्रिंस नाम के युवक को गोली मार दी थी और मौके से फरार हो गए थे. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से प्रिंस को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसका गंभीर इलाज चल रहा था.


पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार


इस मामले में सीओ लोनी राजकुमार पांडेय ने बताया कि प्रिंस को गोली मारने वाले हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. तभी से ये तीनों हमलावर फरार चल रहे थे. मंगलवार की रात पुलिस ने सोनू पठान, अनिल और पप्पू को राम पार्क स्थित सिद्ध बाबा मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से पिस्टल, तमंचा, कारतूस और बाइक भी बरामद किया है.


भाई की हत्या का बदला लेने को किया था हमला

पुलिस की मानें तो प्रिंस पर हमले के पीछे की वजह बागपत में जमीन को लेकर रंजिश थी. दरअसल, 4 वर्ष पूर्व रंजिश के चलते प्रिंस ने अनिल के भाई सुनील की हत्या कर दी थी. वहीं, कुछ दिन बाद सिंतबर माह में अनिल पर भी हमला किया गया था. इसी का बदला लेने के लिए अनिल सहित तीनों आरोपियों ने प्रिंस को गोली मारी थी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद. जमीनी रंजिश के चलते युवक को गोली मारने वाले तीन हमलावरों को लोनी स्थित ट्रोनिका सिटी पुलिस ने मंगलवार की रात सिद्ध बाबा मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि 13 दिसंबर को हमलावरों ने युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. जिसके बाद तीनों हमलावर फरार चल रहे थे. वहीं, पुलिस के अुनसार मामले में पकड़े गए तीनों आरोपियों की पहचान सोनू पठान, अनिल और पप्पू के नाम से की गई है.

तीन हमलावर अरेस्ट


युवक को गोली मार हो गए थे फरार


ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के राम पार्क स्थित बंसल चौक पर 13 दिसंबर को तीन हमलावरों ने मिलकर प्रिंस नाम के युवक को गोली मार दी थी और मौके से फरार हो गए थे. जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से प्रिंस को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसका गंभीर इलाज चल रहा था.


पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार


इस मामले में सीओ लोनी राजकुमार पांडेय ने बताया कि प्रिंस को गोली मारने वाले हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. तभी से ये तीनों हमलावर फरार चल रहे थे. मंगलवार की रात पुलिस ने सोनू पठान, अनिल और पप्पू को राम पार्क स्थित सिद्ध बाबा मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से पिस्टल, तमंचा, कारतूस और बाइक भी बरामद किया है.


भाई की हत्या का बदला लेने को किया था हमला

पुलिस की मानें तो प्रिंस पर हमले के पीछे की वजह बागपत में जमीन को लेकर रंजिश थी. दरअसल, 4 वर्ष पूर्व रंजिश के चलते प्रिंस ने अनिल के भाई सुनील की हत्या कर दी थी. वहीं, कुछ दिन बाद सिंतबर माह में अनिल पर भी हमला किया गया था. इसी का बदला लेने के लिए अनिल सहित तीनों आरोपियों ने प्रिंस को गोली मारी थी.

Intro:गाज़ियाबाद के लोनी स्थित ट्रोनिका सिटी पुलिस ने ज़मीनी रंजिश में युवक को गोली मारने वाले तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया है।

युवक को गोली मार हो गए थे फरार

ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के राम पार्क स्थित बंसल चौक पर बीते 13 दिसंबर की शाम को प्रिंस नाम के युवक को गोली मार दी गयी थी। प्रिंस को गंभीर हालत में दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं तीनो हमलावर मौके से फरार हो गए थे।



Body:पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

सीओ लोनी राजकुमार पांडेय ने बताया कि प्रिंस को गोली मारने वाले हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। तभी से यह फरार चल रहे थे। मंगलवार की रात पुलिस ने सोनू पठान, अनिल व पप्पू को राम पार्क स्थित सिद्ध बाबा मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से पिस्टल, तमंचा, कारतूस व बाइक भी बरामद किया। Conclusion:भाई की हत्या का बदला लेने को किया था हमला

पुलिस की मानें तो प्रिंस पर हमले के पीछे की वजह बागपत में ज़मीन को लेकर रंजिश थी। दरअसल, 4 वर्ष पूर्व रंजिश के चलते प्रिंस ने अनिल के भाई सुनील की हत्या कर दी थी। सिंतबर माह में अनिल पर भी हमला किया गया था। इसी का बदला लेने के लिए अनिल सहित तीनो आरोपियों ने प्रिंस को गोली मारी थी।

बाईट - राजकुमार पांडेय / सीओ लोनी
Last Updated : Dec 25, 2019, 8:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.