ETV Bharat / city

10 साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आया बदमाश, बोला- कितना इनाम रखे हैं सरकार हम पर - टिंगा 10 साल मोबाइल का इस्तेमाल नहीं

गाजियाबाद पुलिस ने 10 साल से फरार एक शातिर बदमाश को महाराष्ट्र के नांदेड़ से गिरफ्तार किया है. वह लूट के मामले आरोपी था और महाराष्ट्र में छिपकर रह रहा था, वहां उसने शादी भी कर ली थी. खास बात यह है कि पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिये उसने 10 साल तक फोन भी इस्तेमाल नहीं किया था.

ghaziabad-police-arrested-a-vicious-crook-from-nanded-who-absconded-for-10-years
10 साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आया बदमाश
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 7:01 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने एक शातिर बदमाश को महाराष्ट्र के नांदेड़ से गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले 10 साल से फरार था और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. खास बात यह है कि पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए आरोपी ने 10 साल तक मोबाइल फोन का इस्तेमाल तक नहीं किया. वहीं गाजियाबाद में वारदात अंजाम देकर वह महाराष्ट्र में जाकर छिप गया था, जहां उसने एक महिला से शादी भी कर ली थी. लेकिन पुलिस ने 10 साल बाद ही सही, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद में अक्टूबर 2011 में चाकू मारकर लूट की वारदात हुई थी, जिसमें चार आरोपी शामिल थे. बाकी तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया था, लेकिन मुकेश उर्फ टिंगा नहीं पकड़ा गया था. मूल रूप से बदायूं का रहने वाला मुकेश फरार हो गया था. जिसके बाद वह पहले कर्नाटक गया और वहां से महाराष्ट्र में नांदेड़ पहुंच गया. जहां की एक महिला से उसने शादी कर ली थी. वह पहचान बदलकर रह रहा था और पिछले दस साल से मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी नहीं करता था.

10 साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आया बदमाश

नाबालिग से रेप कर बनाया अश्लील वीडियो, कर रहा था ब्लैकमेल, POCSO एक्ट में केस दर्ज

आरोपी के बारे में पता चला है कि वह चाकूबाजी में उस्ताद है. शक है कि उसने फरारी के दौरान अन्य वारदातें भी अंजाम दी हैं. पुलिस के मुताबिक 10 साल तक वो इसलिए नहीं पकड़ा गया क्योंकि वह मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करता था, लेकिन मगर मुखबिर की सूचना के बाद कुछ डिजिटल संसाधनों का इस्तेमाल पुलिस ने किया और महाराष्ट्र के नांदेड़ से इंदिरापुरम पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को उसके साथी टिंगा कहकर भी पुकारते हैं.


ये भी पढ़ें: अवैध टेलीफोन एक्सचेंज से पाकिस्तान सहित अन्य देशों को करवाते थे कॉल, एक सदस्य गिरफ्तार


पुलिस ने 10 साल तक दिल्ली एनसीआर और आसपास के इलाकों की खाक छानी, लेकिन आरोपी नहीं मिला था. उस पर पहले से ही 50 हज़ार का इनाम भी घोषित हो चुका था. जाहिर है टिंगा की गिरफ्तारी एक बड़ी कामयाबी पुलिस के लिए है. जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो आरोपी ने सबसे पहले यही पूछा कि सरकार कितना इनाम रखे हैं हम पर. आखिरकार 10 साल पुरानी फाइल जो अब तक बंद नहीं हो पाई थी, टिंगा की गिरफ्तारी के बाद उस मामले में पुलिस को अब कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने का मौका मिल पाएगा.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद पुलिस ने एक शातिर बदमाश को महाराष्ट्र के नांदेड़ से गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले 10 साल से फरार था और उस पर 50 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था. खास बात यह है कि पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए आरोपी ने 10 साल तक मोबाइल फोन का इस्तेमाल तक नहीं किया. वहीं गाजियाबाद में वारदात अंजाम देकर वह महाराष्ट्र में जाकर छिप गया था, जहां उसने एक महिला से शादी भी कर ली थी. लेकिन पुलिस ने 10 साल बाद ही सही, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद में अक्टूबर 2011 में चाकू मारकर लूट की वारदात हुई थी, जिसमें चार आरोपी शामिल थे. बाकी तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया था, लेकिन मुकेश उर्फ टिंगा नहीं पकड़ा गया था. मूल रूप से बदायूं का रहने वाला मुकेश फरार हो गया था. जिसके बाद वह पहले कर्नाटक गया और वहां से महाराष्ट्र में नांदेड़ पहुंच गया. जहां की एक महिला से उसने शादी कर ली थी. वह पहचान बदलकर रह रहा था और पिछले दस साल से मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी नहीं करता था.

10 साल बाद पुलिस की गिरफ्त में आया बदमाश

नाबालिग से रेप कर बनाया अश्लील वीडियो, कर रहा था ब्लैकमेल, POCSO एक्ट में केस दर्ज

आरोपी के बारे में पता चला है कि वह चाकूबाजी में उस्ताद है. शक है कि उसने फरारी के दौरान अन्य वारदातें भी अंजाम दी हैं. पुलिस के मुताबिक 10 साल तक वो इसलिए नहीं पकड़ा गया क्योंकि वह मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करता था, लेकिन मगर मुखबिर की सूचना के बाद कुछ डिजिटल संसाधनों का इस्तेमाल पुलिस ने किया और महाराष्ट्र के नांदेड़ से इंदिरापुरम पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को उसके साथी टिंगा कहकर भी पुकारते हैं.


ये भी पढ़ें: अवैध टेलीफोन एक्सचेंज से पाकिस्तान सहित अन्य देशों को करवाते थे कॉल, एक सदस्य गिरफ्तार


पुलिस ने 10 साल तक दिल्ली एनसीआर और आसपास के इलाकों की खाक छानी, लेकिन आरोपी नहीं मिला था. उस पर पहले से ही 50 हज़ार का इनाम भी घोषित हो चुका था. जाहिर है टिंगा की गिरफ्तारी एक बड़ी कामयाबी पुलिस के लिए है. जब पुलिस ने उसे पकड़ा तो आरोपी ने सबसे पहले यही पूछा कि सरकार कितना इनाम रखे हैं हम पर. आखिरकार 10 साल पुरानी फाइल जो अब तक बंद नहीं हो पाई थी, टिंगा की गिरफ्तारी के बाद उस मामले में पुलिस को अब कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने का मौका मिल पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.