नई दिल्ली: गाजियाबाद पुलिस ने फैमिली गैंग को गिरफ्तार किया है. आप भी ये बात जानकर हैरान रह जाएंगे कि इस गैंग को फैमिली गैंग क्यों कहा जा रहा है. दरअसल इस गैंग के सदस्य लुटेरे हैं. लूट से पहले ये परिवार की तरह ज्वेलरी शॉप पर जाते है, वहां से कुछ सामान खरीद कर दुकान से संबंधित जानकारी जुटाने का काम करते थे. इसके बाद मौका मिलते ही ज्वेलरी शॉप पर महंगी खरीदारी करने आए लोगों से लूटपाट करके फरार हो जाते थे. लोनी पुलिस ने इस गैंग के 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन से करीब डेढ़ किलो चांदी और कैश बरामद किया गया है.
पुलिस को पता चला है कि इस गैंग ने सिर्फ गाजियाबाद ही नहीं, कई अन्य जिलों में भी ज्वेलरी शॉप पर रेकी करके लूटपाट की वारदात अंजाम दिया था. पुलिस इस गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस को पता चला है अब तक यह गैंग और इसका सरगना दर्जनों वारदातें अंजाम दे चुके हैं. रेकी के लिए अलग सदस्य जाया करते थे, जो किसी सामान्य फैमिली की तरह दिखाई देते थे. लूटपाट के लिए मुख्य सरगना और बदमाश कंपनी जाया करती थे.
ये भी पढ़े:-गाजियाबादः पुलिस ने किया फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा, नौ गिरफ्तार
महिला के शामिल होने का शक
इस गैंग में किसी महिला के भी शामिल होने का शक है. रेकी के समय यह बदमाश महिला को साथ लेकर जाते होंगे. जिससे इन पर शक नहीं होता था. पुलिस को यह भी शक है कि सिर्फ ज्वेलरी शॉप ही नहीं, बल्कि अन्य वारदातों में भी इस गैंग का हाथ रहा होगा. जांच के बाद जब पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचेगी.